Religious Pilgrimage Sites of MP: ये हैं मप्र के पांच प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्‍थल, जो दुनिया भर में हैं प्रसिद्ध

मध्य प्रदेश की भूमि धार्मिक तीर्थ स्‍थलों से भरी हुई है। यहां के मंदिर देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं।हम आप को पांच प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्‍थलों की जानकारी दे रहे हैं।

Religious Pilgrimage Sites of MP: ये हैं मप्र के पांच प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्‍थल, जो दुनिया भर में हैं प्रसिद्ध

मध्य प्रदेश की भूमि धार्मिक तीर्थ स्‍थलों से भरी हुई है। यहां के मंदिर देश- विदेश में प्रसिद्ध हैं। हम आप को मध्य प्रदेश के पांच प्रमुख्‍य धार्मिक तीर्थ स्‍थलों की जानकारी दे रहे हैं।

ओरछा, निवाड़ी

निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा मध्य प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्‍थलों में से एक है। जहां की भूमि हिंदू संस्कृति से भरी है। प्राचीन कलाकारों द्वारा बनाई गई मूर्तिकला से अधिकांश पर्यटक आकर्षित होते हैं। ओरछा में भगवान राम का सबसे प्रसिद्ध मंदिर हैं।

ओरछा को मिनी अयोध्‍या के नाम से भी जाना जाता है। बेतवा नदी और ओरछा वन्यजीव अभयारण्य दो अहम घूमने योग्य स्थान हैं। यहां आप ट्रेन से भी पहुंच सकते हैं। साथ ही आप बस से भी पहुंच सकत हैं।

अमरकंटक, अनूपपुर

अनूपपुर जिले में स्‍थित अमरकंटक मध्य प्रदेश भर में सबसे प्रशिद्ध धार्मिक स्थान है। जो समुद्र तल से 1000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं। यही कराण है कि पर्यटक अधिकतर यहां के मनमोहक दृश्यों से आकर्षित होते हैं।

Amarkantak

अमरकंटक में ही नर्मदा नदी का उद्गम उघम नामक मंदिर से हुआ है। जिसकी उत्पत्ति से एक बहुत ही दिलचस्प कहानी जुड़ी हुई है। यहां आप बस व ट्रेन से पहुंच सकते हैं।

चित्रकूट, सतना

सतना जिले में स्‍थित चित्रकूट देश में है। साथ ही यहां सबसे सुखदायक स्थान मंदाकिनी नदी है।

हिंदू धर्म के मुताबिक, चित्रकूट कई धार्मिक आकर्षणों का केंद्र बिंदु है। यहां पर्यटक कामदगिरि पहाड़ी में भगवान राम के मंदिरों की संख्या से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

Chitrakoot

चित्रकूट आप ट्रेन और बस दोनों से यात्रा कर पहुंच सकते हैं। यहां का नजदीकी कर्वी रेलवे स्टेशन हैं।

बावनगजा, बड़वानी

बड़वानी के स्‍थित विशाल जैन तीर्थंकर प्रतिमा की उपस्थिति के कारण बावनगजा प्रदेश भर में प्रशिद्ध है। जो एक बड़ी पहाड़ी की चोटी पर स्‍थित है, यहां से आप बड़वानी कर अद्भुत नजारा देख सकते हैं।

बतादें कि बावनगजा में ऊंचे पहाड़ों के आश्चर्यजनक दृश्य, नीले आकाश का चमकदार दृश्य समेत विशाल मूर्तियाँ प्राकृतिकी की सुंदरता में अनेक रंग जोड़ती हैं।

ओंकारेश्वर, खंडवा

मध्य प्रदेश के खंड़वा जिले में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर देश के प्रमुख्‍य धार्मिक स्थालों में शामिल है। पर्यटकों की रुचि भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर में होती है।

यहां स्‍थित ज्योतिर्लिंग हिंदू संस्कृति में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। साथ ही यह दिव्य तीर्थ की पूजा करने के लिए भक्‍त जाते हैं।

यहां आप बस व ट्रेन दोनों से यात्रा कर घूमने के लिए जा सकते हैं। साथ ही खंडवा नजदीकी रेलवे स्‍टेश्‍न है। जहां से आप बस के द्वारा ओंकारेश्वर पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 

Chhattisgarh Weather Updat: प्रदेश में 48 घंटे से जारी है बारिश, 4 जिले सूखे से बाहर, जानें आज के मौसम का हाल

Jammu and Kashmir: बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

मकान मालिक11 महीने के लिए ही क्यों बनाते हैं रेंट एग्रीमेंट? यहां जानें इसके पीछे की वजह

West Bengal: सौरव गांगुली ने बिजनेस की दुनिया में रखा कदम, पश्चिम बंगाल में इस्पात कारखाना शुरू करेंगे सौरव गांगुली

Missed Periods Reasons: क्या आपके भी पीरियड्स हो जाते है मिस, ये कारण होते है जिम्मेदार

Religious pilgrimage sites of MP, Orchha, Amarkantak, Chitrakoot, Bawangaja, MP News

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article