Mooradabad: मुरादाबाद में पैसे के लालच में बदला धर्म, पहले बने ईसाई, फिर की हिन्दू धर्म में वापसी

Moradabad Religious Conversion: आज के दौर में इंसान पैसे के पीछे इस तरीके भाग रहा है, जैसे कि उसके जीवन में किसी और चीज की उपयोगिता ही खत्म हो गई हो।

Mooradabad: मुरादाबाद में पैसे के लालच में बदला धर्म, पहले बने ईसाई, फिर की हिन्दू धर्म में वापसी

Moradabad Religious Conversion: आज के दौर में इंसान पैसे के पीछे इस तरीके से भाग रहा है, जैसे कि उसके जीवन में किसी और चीज की उपयोगिता ही खत्म हो गई हो। इन बातों पर हिंदी के मशहूर की कवि जिसमें रामधारी सिंह दिनकर यह कहते हैं कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। 

ठीक वैसे ही है कि पैसे के पीछे व्यक्ति का विवेक मर ही जाता है। मुरादाबाद जिले के कुंदरकी के फरहेदी गांव में कुछ हिंदुओं लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया गया था जब इसका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा तब भाजपा और आरएसएस के पदाधिकारी फ्रंट पर आकर गांव में पंचायत करा दी। 

यह भी पढ़ें: Up Roadways: यूपी में गांव-गांव दौड़ेंगी रोडवेज बसें, सरकार ने रोडमैप किया तैयार, 1540 नए रूटों पर फर्राटा भरेंगी बसें

शिव मंदिर में विधि विधान से पूजा-पाठ कर घर वापसी हुई

जब गांव में पंचायत हुई तो करीब 32 लोगों ने दोबारा हिंदू धर्म अपनाया। शिव मंदिर में विधि विधान से पूजा-पाठ कर घर वापसी हुई है। इसको और गंभीरता से जानने पर पता लगता है कि करीब एक साल पहले गांव के लोगों को बरगला कर ईसाई धर्म में शामिल कराया जा रहा था। 

publive-image

25 और हिंदुओं को ईसाई धर्म में शामिल करा लिया गया
बीते 26 फरवरी को फरहेदी गांव में कुछ ईसाई धर्म के लोग गांव में आए और गांव वालों को बुलाकर सामुहिक बैठक की इसी बैठक के दौरान 25 और हिंदुओं को ईसाई धर्म में शामिल करा लिया गया।  इसकी जानकारी मिलने पर आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। शनिवार को इसी प्रकरण को लेकर गांव के शिव मंदिर पर पंंचायत आयोजित की गई, जिसमेंं आरएसएस के साथ ही भाजपा व अन्य हिंदू संगठनों के लोग पहुंचे। प्रधान और अन्य लोग भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश, कहीं कोहरा, जानें अगले 24 घंटे का हाल

32 लोगों ने गलती मानते हुए फिर से हिंदू धर्म में अपनी आस्था जताई

पंचायत में धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को भी बुलाया गया। इस दौरान उन्हें समझाया गया तो एक साल पहले और हाल ही में धर्म परिवर्तन करने वाले सभी 32 लोगों ने गलती मानते हुए फिर से हिंदू धर्म में अपनी आस्था जताई। इसके बाद शिवमंदिर में विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया।ग्राम प्रधान धर्मेद्र सिंह का कहना था कि धर्म परिवर्तन करने वाले परिवारों को समझाया तो उन्होंने स्वेच्छा से ही घर वापसी कर ली और अब कोई समस्या नहीं हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article