Corona Update: प्रदेश में कोरोना के कहर से राहत, देश में 19 वें नंबर पर पहुंचा, ग्रीन जोन में आए जिले

Corona Update: प्रदेश में कोरोना के कहर से राहत, देश में 19 वें नंबर पर पहुंचा, ग्रीन जोन में आए जिले Relief from the havoc of Corona in the state, reached number 19 in the country, all the districts that came in the Green Zone

Corona Update: प्रदेश में कोरोना के कहर से राहत, देश में 19 वें नंबर पर पहुंचा, ग्रीन जोन में आए जिले

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के कहर से अब राहत मिलने लगी है। बीते एक सप्ताह से प्रदेश के सभी जिले ग्रीन जोन में आ गए हैं। रोजाना आने वाले नए मामलों में भी तेजी से कमी देखने को मिल रही है। पॉजिटिविटी रेट भी 1 प्रतिशत से कम हो गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश देश में 19वें नंबर पर आ गया है। बीते 21 अप्रैल को प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में देश में 7वें नंबर पर पहुंच गया था।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 81 हजार 636 कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें से 735 पॉजिटिव आए। प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों को संख्या 10 हजार 103 है। इसे देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान कह चुके हैं कि 15 जून तक लॉकडाउन रहेगा। अगर कोरोना काबू में रहा तो 15 जून से प्रदेश में नए सिरे से अनलॉक किया जा सकता है। वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सिनेशन का प्रोग्राम भी तेज कर दिया है। अब प्रदेश में वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर वैक्सीन लगाएगी।

घर-घर जाकर लगाई जा रही वैक्सीन
भोपाल नगर निगम की टीम अब राजधानी की कॉलोनियों में जाकर वैक्सिनेशन कैंप लगाएंगी। इस कैंप में लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे। इसके बाद भी अगर लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे तो नगर निगम की तरफ से पीले चावल भी भेजे जाएंगे। बता दें कि प्रदेश में सरकार तेजी से वैक्सीन लगाने का काम कर रही है। वहीं कई लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं।

लोगों को वैक्सीन के लिए जागरुक करने के लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। वहीं क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि लगातार वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इसी को देखते हुए सरकार भी लोगों को जागरुक करने के लिए प्लान कर रही है। साथ विज्ञापनों के माध्यम से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हाल ही में सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि प्रदेश में वैक्सीन ही कोरोना को मात देगा। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन का डोज जरूर लगवाएं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article