हाइलाइट्स
-
हाईकोर्ट ने कार्रवाई न करने जारी किया आदेश
-
ACB-EOW को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
-
शराब घोटाला में कई पूर्व मंत्रियों के नाम FIR
Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा समेत उनके बेटे को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने ACB-EOW को कोई भी दंडात्मक कार्रवाई न करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि जांच एजेंसी ने शराब घोटाला (Liquor Scam) मामले में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जिस पर हाईकोर्ट में जस्टिस एनके चंद्रवंशी की सिंगल बेंच ने सुनवाई की। जहां दोनों को बड़ी राहत मिली है। बेंच ने ACB-EOW को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
6 हजार करोड़ का शराब घोटाला
पिछली कांग्रेस की भूपेश सरकार के कार्यकाल में शराब घोटाला (Liquor Scam) सामने आया था। ईडी के अनुसार इस घोटाले में अनवर ढेबर ने आबकारी अफसर अरुणपति त्रिपाठी के साथ मिलकर संगठित गिरोह चलाया था।
जिसके चलते पूरा सरकारी तंत्र बेबस था। बता दें कि प्रदेश में हुए 6 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला केस में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को ईओडब्ल्यू ने आरोपी बनाया है।
जिसकी सुनवाई पर कोर्ट ने पिता-पुत्र पर कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने के निर्देश दिए हैं।
टुटेजा पर मिलीभगत का आरोप
ईडी (Liquor Scam) ने जांच के दौरान अनवर ढेबर और भूपेश सरकार में प्रभावशाली अधिकारी अनिल टुटेजा से मिलीभगत होने का दावा किया है।
इस मामले में जब ईडी ने आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की तो कई अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी है।
12 से ज्यादा ठिकारों पर दी थी दबिश
बता दें कि कुछ समय पहले ACB और EOW (Liquor Scam) ने कई अधिकारियों, नेताओं पर एफआईआर दर्ज की थी।
जांच एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई कर आबकारी (Liquor Scam) विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के रायपुर और बिलासपुर के ठिकानों पर छापा मारा।
टीम ने रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, IAS निरंजन दास और कारोबारी अनवर ढेबर के 12 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी थी।
इसके अलावा भाटिया डिस्टलरी, वेलकम डिस्टलरी पर भी छापेमारी की थी।
100 पर की थी नामजद FIR
शराब (Liquor Scam) और कोयला घोटाला मामले में ईडी ने 100 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें दो पूर्व मंत्री, विधायकों के नाम भी शामिल हैं।
इसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यूडी मिंज, गुलाब कमरो, शिशुपाल के साथ ही 2 निलंबित IAS, रिटायर्ड IAS अफसर और कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल समेत अन्य के नेताओं के नाम शामिल हैं।
जिसमें पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा व उनके बेटे यश टूटेजा को भी आरोपी बनाया गया है। इस कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने अपने एडवोकेट के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।