Reliance Retail : मुकेश अंबानी के इस्तीफे के बाद रिलायंस बिजनेस एम्पायर में बड़े बदलाव

नई दिल्ली। भारत के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को रिलायंस रिटेल की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुकेश अम्बानी के इस्तीफा देने के बाद अब ईशा अंबानी (Isha Ambani) रिटेल बिजनेस (Retail Business) की चेयरमैन होंगी। जब मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने पदभार छोड़ा था उसके बाद जियो की बोर्ड मीटिंग (Board Meeting) में आकाश अंबानी को जियो इंफोकॉम लिमिटेड के बोर्ड ने चेयरमैन नियुक्त किया था।अब ईशा को रिटेल बिजनेस (Retail Business) की चेयरमैन नियुक्त किया है।
हुए कई बदलाव
रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने बताया रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को अतिरिक्त डाइरेक्टर बनाने की भी मंजूरी दी है। इसके अलावा इसके साथ ही इन दोनों को आगामी 5 साल के लिए स्वतंत्र निदेशक ( Independent Director)बनाया गया है। बोर्ड ने पंकज मोहन पवार को रिलायंस जियो का मैनेजिंग डाइरेक्टर (Managing Director) बनाया गया है।
0 Comments