Reliance Power Share: अनिल अंबानी का लगा जैकपॉट, 1 लाख के शेयर पहुंचे 27 लाख, जानें इस ऑर्डर ने कंपनी को बना दिया रॉकेट

Anil Ambani Reliance Power: अनिल अंबानी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मुश्किलों में चल रहे अनिल अंबनी की कंपनी रिलायंस पावर को

Anil Ambani Reliance Power

Anil Ambani Reliance Power

Anil Ambani Reliance Power: अनिल अंबानी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मुश्किलों में चल रहे अनिल अंबनी की कंपनी रिलायंस पावर को बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है। कंपनी को यह ऑर्डर मिलने के बाद रिलायंस पावर के शेयर रॉकेट बन गए हैं।

आपको बता दें कि अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को 500 मेगावाट बैटरी एनर्जी स्टोरेज का कॉन्ट्रैक मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर नीलामी के जरिए मिला है। इस नीलामी का आयोजन सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने किया था। आइए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं।

कंपनी ने दी जानकारी

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसे सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी के जरिए 500 मेगावाट बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस नीलामी का आयोजन 11 सितंबर, 2024 को हुआ था, जिसमें रिलायंस पावर ने यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हासिल किया।

यह ऑर्डर 1,000 मेगावाट की सिंगर बैटरी एनर्जी स्टोरेज बढ़ाने की पहल का हिस्सा है। इस रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के तहत डिलीवरी पॉइंट 400 KV फतेहगढ़, PS, राजस्थान में होगा। इस ऑर्डर से रिलायंस पावर की स्थिति को मजबूती मिलने की उम्मीद है, जो कि कंपनी के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- BSNL Sarvatra Tech: मार्केट और ऑफिस में होते हुए भी यूज कर पाएंगे घर का WiFi, BSNL का ऐसा प्‍लान; Jio-Airtel हुए हैरान

रॉकेट की रफ्तार से बढ़े शेयर के दाम

रिलायंस पावर को मिले बड़े ऑर्डर की खबर के साथ ही कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। सोमवार को रिलायंस पावर का शेयर 30.30 रुपये पर खुला और ऑर्डर की जानकारी मिलते ही यह 31.32 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

मंगलवार को भी शेयर ने तेजी के साथ शुरुआत की और खुलते ही 31.51 रुपये तक पहुंच गया। इस सकारात्मक खबर ने निवेशकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया, जिससे कंपनी के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी रहा।

निवेशकों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले (Anil Ambani Reliance Power)

5 सालों में रिलायंस पावर के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पांच साल पहले रिलायंस पावर का शेयर केवल 2.90 रुपये का था, जो अब बढ़कर 30.72 रुपये तक पहुंच गया है। इस दौरान, शेयर ने निवेशकों को 959.31% का भारी भरकम रिटर्न प्रदान किया है।

अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 27.71 लाख रुपये होती।

यह भी पढ़ें- एसबीआई में आई भर्ती: इतने पदों पर ऑफिसर पोस्ट के लिए करें आवेदन, बंपर मिलेगी सैलरी, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article