JIO True 5G Launch: हरिद्वार में शुरू हुई ‘ट्रू 5जी’ सेवा ! देश के 226 शहरों में पहुंची सेवा

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जिओ ने शनिवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में अपनी ‘ट्रू 5जी’ सेवा शुरू की।

JIO True 5G Launch:  हरिद्वार में शुरू हुई ‘ट्रू 5जी’ सेवा !  देश के 226 शहरों में पहुंची सेवा

देहरादून।  JIO True 5G Launch दूरसंचार कंपनी रिलायंस जिओ ने शनिवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में अपनी ‘ट्रू 5जी’ सेवा शुरू की। इसके साथ ही कंपनी की ट्रू 5जी सेवा देश के 226 शहरों में पहुंच गई है।

रिलायंस जिओ ने दिया बयान 

रिलायंस जिओ ने शनिवार को एक बयान में कहा, “राज्य में हरिद्वार से पहले राजधानी देहरादून में भी जिओ की ट्रू 5जी सेवा शुरू हो चुकी है।”मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “यह बहुत खुशी की बात है कि उत्तराखंड में देहरादून से शुरू हुई जिओ नेटवर्क की 5जी सेवा का विस्तार हरिद्वार तक हो गया है।”उन्होंने कहा कि इस सेवा की शुरुआत के साथ ना सिर्फ इससे हरिद्वार के लोगों, बल्कि यहां देश और दुनियाभर से आ रहे तीर्थयात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article