Advertisment

Reliance Disney merge: ओटीटी पर चलेगी रिलायंस की मनमानी, रिलायंस-डिज्नी के जाइंट वेंचर साइन, क्या Disney+Hotstar बनेगा Jio+Hotstar?

Reliance Disney merge: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब मीडिया की भी सबसे बड़ी कंपनियों बनने जा रही है.

author-image
Rohit Sahu
Reliance Disney merge: ओटीटी पर चलेगी रिलायंस की मनमानी, रिलायंस-डिज्नी के जाइंट वेंचर साइन, क्या Disney+Hotstar बनेगा Jio+Hotstar?

हाइलाइट्स

  • डिज्नी और रिलायंस के बीज जाइंट एग्रीमेंट साइन
  • नई कंपनी बनेगी, नीती अंबानी होंगी चैयरमैन
  • 70 हजार करोड़ हो सकती है कंपनी की वैल्यू
Advertisment

Reliance Disney merge: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब मीडिया की भी सबसे बड़ी कंपनियों बनने जा रही है. दरअसल रिलांयस ने डिज्नी के साथ जाइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन कर लिया है. इसके बाद दोनों कंपनी अब एक हो जाएंगी. दोनों कंपनी मिलकर एक नई कंपनी बनाएंगी. जिसकी वैल्यू 70,000 करोड़ रुपए तक हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Jamnagar Vantara Photo Gallery: रिलायंस के वनतारा केंद्र की झलक, जहां की जाती है बेजुबां जानवरों की बेहतरीन देखभाल

   देशभर में 75 करोड़ दर्शकों का लक्ष्य

रिलायंस और वॉल्ट डिज्नी के मजर्र (Reliance Disney merge) के बाद देश में एक नई मीडिया कंपनी बनेगी. जो कई भाषाओं में 100 से अधिक चैनल और 2 प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म बनाएगी. देशभर में इसके 75 करोड़ दर्शक होंगे. इस डील के तहत वायकॉम 18 के मीडिया बिजनेस को स्टार इंडिया में मिला दिया जाएगा. अदालत और अन्य रेग्युलेटरी मंजूरियों के बाद ये विलय होगा.

Advertisment

   रिलायंस की हिस्सेदारी 63.16 प्रतिशत

नई कंपनी में रिलायंस और उसकी सहयोगी कंपनियों की हिस्सेदारी 63.16 प्रतिशत रहेगी. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज 16.34, वायकॉम 18 के 46.82 प्रतिशत शेयर रहेंगे. इस कंपनी की  चेयरपर्सन खुद नीता अंबानी होंगी. कंपनी के 36.84 प्रतिशत शेयर डिज्नी के पास रहेंगे. रिलायंस अपने जॉइंट वेंचर में लगभग 11,500 करोड़ रुपए ओटीटी करोबार में निवेश करेगी. कंपनी के वाइस चेयरपर्सन उदय शंकर होंगे.

   रिलायंस की मर्जी से चलेगा एंटरटेनमेंट

नई कंपनी में रिलायंस की हिस्सेदारी ज्यादा होने से एंटरटेनमेंट कंटेंट और स्पोर्ट्स डील में रिलायंस अपनी मर्जी चलाएगा. ज्यादातर कंट्रोलिंग स्टेक रिलायंस इंडस्ट्रीज का ही होगा. डिज्नी को केवल अपनी कुछ अन्य मीडिया कंपनियों का विलय करने की छूट दी गई है. इसके लिए भी उसे रेग्युलेटर और थर्ड पार्टी से मंजूरी लेनी होगी. इस डील का असर कलर्स, स्टारप्लस, स्टारगोल्ड से लेकर स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 जैसे चैनल रिलायंस की मर्जी से कंटेंट देंगे.

   डिज्नी के कंटेंट पर भी रिलायंस का अधिकार

डील के तहत नई कंपनी को डिज्नी के 30,000 से अधिक कंटेंट का एसेट भी मिल जाएगा. जिसके बाद कंपनी को लाइसेंस के साथ भारत में डिज्नी बैनर के तले बनी फिल्मों और कार्यक्रमों को प्रसारित करने का अधिकार मिल जाएगा. इस डीस को भारतीय मनोरंजन के लिहाज से बड़ी डील माना जा रहा है. हलांकि इससे एंटरटेनमेंट कंटेंट में मोनोपोली आने की संभावना है.

Advertisment

disney Reliance Disney Merge entertenment monopoly in entertainment NitaAmbani Reliance disney deal RIL Disney merge TheWaltDisney Walt Disney
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें