Mansarovar Global University : नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर लिखी किताब "क्रांतिसंत " का विमोचन

Mansarovar Global University : नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर लिखी किताब “क्रांतिसंत ” का विमोचन

Mansarovar Global University : मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एक विशेष आयोजन के तहत डॉक्टर सुधीर आज़ाद द्वारा नेताजी पर लिखित किताब “क्रांतिसंत ” का विमोचन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि , ग्रुप कमांडर- एन सी सी भोपाल के ब्रिगेडियर संजोय घोष, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार एवं मध्य प्रदेश अकादमी के पूर्व निदेशक डॉक्टर देवेंद्र दीपक , मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो वाईस चांसलर कर्नल एच आर रुहिल एवं स्वयं डॉक्टर सुधीर आज़ाद मौजूद थे।

कार्यक्रम में मानसरोवर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ ही प्रदेश के करीब 200 एन सी सी कैडेट्स , अन्य विद्यालयों के स्टूडेंट्स और टीचर्स शामिल हुए। विधिवत शुभारम्भ सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती पूजन से किया गया। अतिथि स्वागत के बाद डॉक्टर आज़ाद द्वारा निर्देशित एक शार्ट फिल्म “मैं भारत ” प्रदर्शित की गयी। जिसमे हमारे कर्तव्यों एवं दायित्वों को खूबसूरती से दिखाया गया। इसके बाद किताब क्रांतिसंत का विमोचन किया गया।

किताब के बारे में चर्चा करते हुए ब्रिगेडियर संजोय घोष ने बताया की किताब पूरी तरह से ऊर्जा से भरी है और यूट्यूब और इंटरनेट के दौर में छात्रों को किताबों का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। डॉक्टर देवेंद्र दीपक ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अदम्य साहस एवं आदर्शों को जीवन में उतारने की जरुरत है। मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो वाईस चांसलर कर्नल एच आर रुहिल ने नेताजी से जुड़े कई रोचक किस्से स्टूडेंट्स से साझा किये और कहा कि क्रांतिसंत किताब हर व्यक्ति को पढ़ना चाहिए। नेताजी के जीवन पर पहला अकादमिक शोध करने वाले एवं उन पर कई साहित्य लिख चुके डॉक्टर सुधीर आज़ाद ने किताब पर चर्चा करते हुए बताया कि नेताजी का सम्पूर्ण जीवन सीखने योग्य है। रंगून में दिया गया उनका नारा “तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा ” आज भी बच्चों की जुबान पर रहता है।

चर्चा को मॉडरेट कर रहे जाने माने सामाजिक कार्यकर्त्ता स्पर्श द्विवेदी ने किताब से जुडी कई रोचक बातें एवं किस्से डॉक्टर आज़ाद से सुने और श्रोताओं के सवालों को डॉक्टर आज़ाद के सामने रखा। कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस आयोजन पर मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर इंजीनियर गौरव तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए डॉक्टर आज़ाद को धन्यवाद दिया क्यूंकि उन्होंने आज के परिप्रेक्ष्य में नेताजी को क्रांतिसंत के रूप में प्रस्तुत किया । वहीँ ग्रुप की चांसलर मंजुला तिवारी ने सभी अतिथियों को मानसरोवर परिसर में पधारने का धन्यवाद दिया और डॉक्टर आज़ाद को इस किताब के लिए अनेक शुभकामनाएं प्रेषित की।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password