MSP मूंग-उड़द खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख से शुरू होगी खरीदी, जान लीजिए ये प्रोसेस.!
नर्मदापुरम समेत प्रदेश के सभी जिलों में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से शुरू हो गई है.. प्रदेश के किसान 5 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.. इसके बाद 7 जुलाई से मूंग-उड़द खरीदी शुरू हो जाएघी.. एमएसपी पर मूंग, उड़द खरीदी के लिए हर जिले में 132 केंद्र बनाए गए हैं… रजिस्ट्रेशन के दौरान किसानों को अपनी फसल का पूरा ब्यौरा, रकबा और आधार से लिंक बैंक खाता देना होगा.. इससे सीधे किसानों के खातों में ही भुगतान जमा किया जाएगा… इस साल भी स्लॉट चयन की प्रक्रिया लागू रहेगी.. आपको बता दें कि, एमपी में पिछले कई सालों से एमएसपी पर मूंग की खरीदी की जा रही है.. लेकिन इस साल सरकार इसे समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए तैयार नहीं थी… मोहन यादव सरकार के इस फैसले के बाद किसान संगठनों और कांग्रेस ने एमएसपी पर मूंग खरीदी के लिए आंदोलन किया था.. जिसके बाद सरकार ने 13 जून को खरीदी का फैसला लिया.. आदेश में खरीदी की मात्रा स्पष्ट नहीं है, जिसके बाद किसान असमंजस में है कि, सरकार प्रति हेक्टेयर कितनी मूंग खरीदेगी… बात करें नर्मदापुरम जिले की तो यहां हर ब्लॉक के ग्राम स्तर पर सहकारी समितियों में पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं… जहां किसान आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं..