शहडोल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: टोरंटो पावर करेगा 18 हजार करोड़ रुपए का निवेश, 7000 लोगों को मिलेगा रोजगार

Regional Industry Conclave Shahdol: एमपी में 7 वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: 30 हजार करोड़ के प्रस्तावों पर चर्चा के लिए ये कंपनियां हो रहीं शामिल

शहडोल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: टोरंटो पावर करेगा 18 हजार करोड़ रुपए का निवेश, 7000 लोगों को मिलेगा रोजगार

Regional Industry Conclave Shahdol: मध्यप्रदेश में जल्द ही 102 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार, 16 जनवरी को इन इकाइयों के लिए 401 एकड़ भूमि के आवंटन पत्र वितरित किए। शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव ने बताया कि इन इकाइयों में करीब 3,560 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 9,500 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

इस दौरान प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की कई खासियतें हैं। यहां निवेश से जुड़ी सभी सेक्टरों की नीतियां बहुत प्रभावी हैं। उद्योगों को साइबर तहसील का भी लाभ मिल रहा है। मध्यप्रदेश में डीम्ड अप्रूवल की सुविधा उपलब्ध है और जन विश्वास बिल लाने वाला यह राज्य पहला बना है।

सीएम ने 15 उद्योगपतियों से की वन टू वन

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों ने अपने अनुभव साझा किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 15 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों के साथ व्यक्तिगत बैठक की, जिसमें टोरेंट पावर, रिलायंस, शारदा, एनपीजेएमएस माइनिंग, बजरंग पावर, इस्पात सहित कई प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए।

टोरंटो पावर करेगा 18 हजार करोड़ का निवेश

टोरंटो पावर 18 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है, जिससे 7 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। जेएमएस 350 करोड़ रुपए का निवेश करेगा, जिससे 550 से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं, टेक्सटाइल क्षेत्र में भी 1,200 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1879852643570368852

कंपनियों ने रखे इतने करोड़ के प्रस्ताव
टोरंटो पावर लिमिटेड ऊर्जा18000 करोड़
बजरंग पावर और इस्पात खनन3300 करोड़
सिलेक्ट बिल्डर नवीकरण ऊर्जा2500 करोड़
शारदा एनर्जी एंड मिनिरल्स लिमिटेड खनन2500 करोड़
आरो कॉल प्राइवेट लिमिटेड खनन1500 करोड़
जेएमएस मीनिंग सर्विस खनन350 करोड़
एसएम प्रीमल सीमेंट एनाथोल राइस मिल300 करोड़
डीडीटीसी एक्जिम लिमिटेड टेक्सटाइल1200 करोड़
प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड खनन250 करोड़
वाईएनए इंडस्ट्रीज नवीकरण ऊर्जा200 करोड़
आरके ग्रुप ऊर्जा110 करोड़
महावीर कॉल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड खनन100 करोड़
रमणीक पावर ऊर्जा500 करोड़
एमएसएमई सेक्टर के 48 प्रस्ताव1710 करोड़
एम.एस.एम.ई. इकाइयों के लिए 3 नए इंडस्ट्रियस एरिया बनेंगे
  1. शहडोल के ब्यौहारी हर्षी, मऊ ग्राम में 37.00 एकड़ क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
  2. उमरिया के चंदैया हर्षी, लोढ़ा ग्राम में 12.00 एकड़ क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जाएगा।
  3. अनूपपुर के बरगवां ग्राम में 11.00 एकड़ क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
एथेनॉल और फूड प्रोडक्शन के लिए भूमि आवंटित

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ग्राम पटासी में एथेनॉल प्लांट के लिए 140 करोड़ रुपये, ग्राम मुदरिया में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 3.5 करोड़ रुपये और ग्राम छतवई में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 5 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। औद्योगिक विकास के लिए शहडोल जिले के दियापीपर में 51.135 हेक्टेयर और ग्राम चन्नौड़ी में 2.023 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है।

publive-image

यह भी पढ़ें: Bhopal में अजब प्रेम की गजब कहानी: बॉयफ्रेंड की प्लानिंग, गर्लफ्रेंड का सपोर्ट, दोनों की स्टोरी में लुट गया फोटोग्राफर

उमरिया जिले में औद्योगिक क्षेत्र बड़वार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 5 करोड़ रुपये, बड़वार में ही खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 2 करोड़ रुपये और ग्राम रोहनिया में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 2.5 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें: MP Minister Caste Certificate: मंत्री गौतम टेटवाल पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र होने का आरोप, HC ने मांगा जवाब

ये कंपनियां हुईं शामिल

कॉन्क्लेव में टोरेन्ट पावर लिमिटेड, शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड, रामा सीमेंट इंडस्ट्रीज, श्री बजरंग पावर लिमिटेड, जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, एसएम परिमल प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्री के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही ओरिएंट पेपर मिल, एसीसी सीमेंट लिमिटेड, आरके ग्रुप रायपुर, महावीर कोल रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड और अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के प्रतिनिधि भी इस कॉन्क्लेव में शामिल हुईं।

शहडोल में उद्योगों के लिए कई संभापनाएं

शहडोल क्षेत्र व्यापारिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नजदीक स्थित है। यहां खनिज संसाधनों की प्रचुरता है, जिसमें कोयला, बॉक्साइट, फायर क्ले और ग्रेनाइट शामिल हैं। इसके अलावा, शहडोल की समृद्ध वन संपदा और जैव विविधता इसे वन आधारित उद्योगों और औषधीय उत्पादों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनाती है।

पर्यटकों के लिए भी शहडोल एक आकर्षक स्थल है, जहां अमरकंटक में नर्मदा और सोन नदियों का उद्गम स्थल, शहडोल में लवराटेश्वर और कंकाली माता मंदिर जैसे धार्मिक स्थल, बांधवगढ़ का राष्ट्रीय उद्यान और सरसी आईलैंड जैसी नयी जगहें अनूठा अनुभव प्रदान कर रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article