Regional Industry Conclave Shahdol: मध्यप्रदेश में जल्द ही 102 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार, 16 जनवरी को इन इकाइयों के लिए 401 एकड़ भूमि के आवंटन पत्र वितरित किए। शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव ने बताया कि इन इकाइयों में करीब 3,560 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 9,500 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
इस दौरान प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की कई खासियतें हैं। यहां निवेश से जुड़ी सभी सेक्टरों की नीतियां बहुत प्रभावी हैं। उद्योगों को साइबर तहसील का भी लाभ मिल रहा है। मध्यप्रदेश में डीम्ड अप्रूवल की सुविधा उपलब्ध है और जन विश्वास बिल लाने वाला यह राज्य पहला बना है।
सीएम ने 15 उद्योगपतियों से की वन टू वन
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों ने अपने अनुभव साझा किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 15 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों के साथ व्यक्तिगत बैठक की, जिसमें टोरेंट पावर, रिलायंस, शारदा, एनपीजेएमएस माइनिंग, बजरंग पावर, इस्पात सहित कई प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए।
टोरंटो पावर करेगा 18 हजार करोड़ का निवेश
टोरंटो पावर 18 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है, जिससे 7 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। जेएमएस 350 करोड़ रुपए का निवेश करेगा, जिससे 550 से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं, टेक्सटाइल क्षेत्र में भी 1,200 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
आ रहा निवेश, प्रगति करता मध्यप्रदेश
7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
शहडोल में सफल आयोजन💠 लगभग ₹32,500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त
💠 30,000+ रोजगार के नए अवसर होंगे सृजित@DrMohanYadav51 @DPIITGoI @GoI_MeitY @Industryminist1 @MPSeDC_DST @tourismdeptmp @MPTourism… pic.twitter.com/0FRKOuWzRO
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 16, 2025
कंपनियों ने रखे इतने करोड़ के प्रस्ताव
टोरंटो पावर लिमिटेड ऊर्जा | 18000 करोड़ |
बजरंग पावर और इस्पात खनन | 3300 करोड़ |
सिलेक्ट बिल्डर नवीकरण ऊर्जा | 2500 करोड़ |
शारदा एनर्जी एंड मिनिरल्स लिमिटेड खनन | 2500 करोड़ |
आरो कॉल प्राइवेट लिमिटेड खनन | 1500 करोड़ |
जेएमएस मीनिंग सर्विस खनन | 350 करोड़ |
एसएम प्रीमल सीमेंट एनाथोल राइस मिल | 300 करोड़ |
डीडीटीसी एक्जिम लिमिटेड टेक्सटाइल | 1200 करोड़ |
प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड खनन | 250 करोड़ |
वाईएनए इंडस्ट्रीज नवीकरण ऊर्जा | 200 करोड़ |
आरके ग्रुप ऊर्जा | 110 करोड़ |
महावीर कॉल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड खनन | 100 करोड़ |
रमणीक पावर ऊर्जा | 500 करोड़ |
एमएसएमई सेक्टर के 48 प्रस्ताव | 1710 करोड़ |
एम.एस.एम.ई. इकाइयों के लिए 3 नए इंडस्ट्रियस एरिया बनेंगे
- शहडोल के ब्यौहारी हर्षी, मऊ ग्राम में 37.00 एकड़ क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
- उमरिया के चंदैया हर्षी, लोढ़ा ग्राम में 12.00 एकड़ क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जाएगा।
- अनूपपुर के बरगवां ग्राम में 11.00 एकड़ क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
एथेनॉल और फूड प्रोडक्शन के लिए भूमि आवंटित
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ग्राम पटासी में एथेनॉल प्लांट के लिए 140 करोड़ रुपये, ग्राम मुदरिया में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 3.5 करोड़ रुपये और ग्राम छतवई में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 5 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। औद्योगिक विकास के लिए शहडोल जिले के दियापीपर में 51.135 हेक्टेयर और ग्राम चन्नौड़ी में 2.023 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है।
उमरिया जिले में औद्योगिक क्षेत्र बड़वार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 5 करोड़ रुपये, बड़वार में ही खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 2 करोड़ रुपये और ग्राम रोहनिया में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 2.5 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें: MP Minister Caste Certificate: मंत्री गौतम टेटवाल पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र होने का आरोप, HC ने मांगा जवाब
ये कंपनियां हुईं शामिल
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, शहडोल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेपर उद्योग में संभावित निवेश और नवाचार को लेकर ओरिएंट पेपर मिल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. सी. एस. काशीकर से वन-टू-वन मीट की। @DrMohanYadav51 @DPIITGoI @GoI_MeitY @Industryminist1 @MPSeDC_DST @tourismdeptmp… pic.twitter.com/5nZwgsW6ah
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 16, 2025