Datia Airport Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (31 मई) भोपाल के जंबूरी मैदान से दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके साथ ही दतिया से पहली कॉमर्शियल फ्लाइट ने भोपाल के लिए उड़ान भरी, इस विमान में 7 महिलाएं शामिल सवार थीं, इसकी पायलट भी महिला रहीं। अब इन दोनों हवाई अड्डों के चालू होने से मध्य प्रदेश के कई जिलों को बेहतर हवाई संपर्क मिलेगा। दोनों एयरपोर्ट्स से अब क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी।
एयरपोर्ट में 19-सीटर फ्लाइट्स की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान से दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा और पर्यटन, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा, और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। दतिया एयरपोर्ट में 19-सीटर फ्लाइट्स की शुरुआत की गई है, जबकि सतना एयरपोर्ट को 37 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्मित किया गया है। यह कदम प्रधानमंत्री की ‘विकसित भारत’ की दृष्टि को दर्शाता है।
एमपी के विकास को मिलेगी गति
पीएम मोदी ने कहा कि अब दतिया और सतना भी हवाई सेवा से जुड़ गए हैं। इन दोनों एयरपोर्ट के विकास से विंध्य और बुंदेलखंड में हवाई सेवाएं बेहतर होगी। अब मां पीतांबरा, मां शारदा देवी और चित्रकूट की यात्रा सरल सुलभ हो जाएगी। ये सभी प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में सुविधाएं बढ़ाएंगे, विकास को गति देंगे और रोजगार के नए कई अवसर बनाएंगे।
दतिया में आयोजित उद्घाटन समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, प्रदेश सरकार में मंत्री ऐदल सिंह कंसाना, सांसद संध्या राय, और पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने दतिया एयरपोर्ट का नाम श्री रावतपुरा के नाम पर किए जाने की मांग की। साथ ही कहा कि पहली फ्लाइट का नाम सिंदूर रखा जाए।
भोपाल और खजुराहो से सीधे जुड़ा दतिया एयरपोर्ट
दतिया, भोपाल और खजुराहो के बीच अब सीधी हवाई कनेक्टिविटी स्थापित हुई है, जिससे यात्रा सुविधाजनक होगी और पर्यटन, व्यापार और धार्मिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। अब दतिया एयरपोर्ट भी भोपाल और खजुराहो से सीधे जुड़ गया है। नवनिर्मित एयरपोर्ट से पीतांबरा पीठ आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवागमन में खासी सुविधा हो जाएगी। यह प्रदेश के छठवें और ग्वालियर-चंबल अंचल के दूसरे हवाई अड्डा है।
ये खबर भी पढ़ें… PM Modi Bhopal Speech: देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर बोले मोदी- लोकमाता ने हमें ‘नागरिक देवो भवः’ का मंत्र दिया
सुपरफास्ट ट्रेनों से भी कम किराया
जानकारी के अनुसार शुरुआत में दतिया एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। फ्लाई बिग एयरलाइन की उड़ानें संचालित की जाएगी जोकि हफ्ते में चार दिन चलेंगी। इस हवाई यात्रा का अनुमानित किराया 1,000 रुपए तय किया गया है, जो वंदेभारत और शताब्दी जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों से भी सस्ता है। भोपाल-दतिया का हवाई सफर करीब 1 घंटे 10 मिनट, और दतिया-खजुराहो का सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा होगा। टिकट बुकिंग फ्लाइबिग की वेबसाइट Flybig.in या एयरपोर्ट पर टिकट काउंटर से की जा सकेगी।
दतिया एयरपोर्ट की सुविधाएं
दतिया एयरपोर्ट 124 एकड़ में फैला है, जिसमें 1.81 किमी लंबा रनवे है। यहां दो चेक-इन काउंटर बनाए गए हैं और एयरपोर्ट का बाहरी क्षेत्र भी विकसित किया गया है। एयरपोर्ट परिसर में 50 कारों की पार्किंग की सुविधा है। यह एयरपोर्ट 60 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
विंध्य को बड़ी सौगात: PM मोदी ने किया सतना एयरपोर्ट का शुभारंभ, महिलाओं ने भरी पहली उड़ान, जानें Airport की खास बातेंं
Satna Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (31 मई) भोपाल के जंबूरी मैदान से दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में प्रदेशभर से आई दो लाख से अधिक महिलाएं भी मौजूद थीं। अब इन दोनों हवाई अड्डों के चालू होने से मध्य प्रदेश के कई जिलों को बेहतर हवाई संपर्क मिलेगा। दोनों एयरपोर्ट्स से अब क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…