रील्स की दीवानगी: शमशान में डांस करती लड़की ने अस्थियों को देख कहा-लव यू, फिर हुई जमकर ट्रोल
सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा ये वीडियो कंटेंट क्रिएटर साइबा का है… इसमें वो एक शमशान में नाचती नजर आ रही है. ऐसी जगह पर अजीबोगरीब डांस देखकर लोग हैरान हैं. लड़की एक अस्थियों के कलश को देखकर डांस कर रही है और गाने के जरिए उसे ‘लव यू’ भी बोल रही है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी भड़क गए हैं.. लोगों का कहना है कि- अब रील्स के दीवाने, लोगों को चैन से मरने भी नहीं दे रहे.. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस लड़की के 19 लाख फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अजीबोगरीब जगहों पर डांस करते वीडियोज बनाती हैं, साथ ही एक्टिंग भी करती है..