Redmi Pad Pro: अगर आप भी टेबलेट लेने की प्लानिंग कर रहें हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. दरअसल स्मार्टफ़ोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी रेडमी जल्द ही अपना फ्लैगशिप लिस्ट का अपकमिंग टैबलेट Redmi Pad Pro लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
आपको इस अपकमिंग टैबलेट Redmi Pad Pro में शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (redmi pad) मिलने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक कंपनी इस Redmi Pad Pro को एक इवेंट के दौरान 10 अप्रैल को लॉन्च करेगी.
आज हम आपको इस अपकमिंग टैबलेट Redmi Pad Pro की लॉन्च डेट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे.
Redmi Pad Pro स्पेसिफिकेशन
Redmi Pad Pro की फीचर्स के बारे में लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि यह रेडमी पैड (redmi pad) प्रो कीबोर्ड और स्टायलस जैसी एक्सेसरीज को सपोर्ट करेगा। अभी तक Redmi ने पैड प्रो के विस्तृत स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
उम्मीद की जा रही है कि Redmi Pad Pro ग्लोबल मार्केट में Poco Tablet के रूप में लॉन्च हो सकता है।
Display (डिसप्ले): इसमें 12.1 इंच का LCD पैनल होगा, जिसमें 2.5K रिज़ॉल्यूशन और हाई रिफ्रेश रेट होगा।
Camera (कैमरा): इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे के साथ चार स्पीकर्स, एक USB-C पोर्ट और 3.5mm का जैक मिल सकता है।
Battery (बैटरी): इसमें 10,000mAh की बैटरी और HyperOS वाला लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।
Storage (स्टोरेज): इस टेबलेट में आपको 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी एक्सपेंडेबल
Processor (प्रोसेसर): Redmi Pad Pro में MediaTek Helio G99 4nm चिपसेट के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा. जिसका AnTuTu स्कोर (redmi pad) लगभग 650,000 होने की उम्मीद है।
Colour (रंग): Redmi Pad Pro के रंग के रूप में काला, सफेद और हल्के बैंगनी रंग उपलब्ध होंगे।
पोको टैबलेट के रूप में भारत में होगा लॉन्च
पहले लॉन्च किए गए ज्यादातर पोको डिवाइस रेडमी डिवाइस के ही रीब्रांडेड (redmi pad) या ट्विक्ड वर्जन हैं। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि पोको ग्लोबल मार्केट में Redmi Turbo 3 को Poco F6 के नाम से रीब्रांड करेगा। ऐसा लगता है कि रेडमी पैड प्रो भी वैश्विक बाजारों में पोको के पहले टैबलेट के रूप में लॉन्च हो सकता है।
पहले जारी किए गए कई पोको डिवाइसों (redmi pad) को या तो थोड़ा बदल किया गया था या रेडमी डिवाइसों से नया नाम दिया गया था। ऐसी अफवाह है कि पोको दुनिया भर में Redmi Turbo 3 का नाम बदलकर Poco F6 कर देगा।
ऐसे संकेत भी हैं कि रेडमी पैड प्रो को वैश्विक बाजारों में पोको के पहले टैबलेट के रूप में जारी किया जा सकता है। एक पोको टैबलेट को मॉडल नंबर 2405CPCFBG के साथ सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड देखा गया था।
एफसीसी ने हाल ही में पोको के एक स्टाइलस को मंजूरी दे दी है, संभवतः आगामी टैबलेट के लिए। हालांकि इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है, लेकिन पहला पोको टैबलेट रेडमी पैड प्रो जैसा हो सकता है।