Redmi Note 11T 5G ने Jio के साथ पूरा किया 5G ट्रायल, मात्र इतनी कीमत में मिलेंगे ये सारे फीचर्स..

Redmi Note 11T 5G ने Jio के साथ पूरा किया 5G ट्रायल, मात्र इतनी कीमत में मिलेंगे ये सारे फीचर्स.. Redmi Note 11T 5G completed 5G trial with Jio, all these features will be available in just this price ..

Redmi Note 11T 5G ने Jio के साथ पूरा किया 5G ट्रायल, मात्र इतनी कीमत में मिलेंगे ये सारे फीचर्स..

नई दिल्ली। शाओमी इंडिया के उप-ब्रांड रेडमी इंडिया ने अपने आगामी Redmi Note 11T 5G (रेडमी नोट 11 टी 5जी) स्मार्टफोन के लिए 5जी परीक्षण को रिलायंस जियो से हाथ मिलाया है। एक बयान में कहा गया है कि अपने उपकरणों की क्षमता और प्रदर्शन के आकलन के लिए दोनों कंपनियों ने एकल लैब परीक्षण किया है। इस दौरान विभिन्न परिदृश्यों में मोबाइल उपकरणों का परीक्षण किया गया।

शाओमी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मुरलीकृष्णन बी ने कहा, ‘‘हम भारत में पहली कंपनियों में से हैं जिसने 2017 में रेडमी नोट 4 को उतारकर लोगों के हाथ में 4जी स्मार्टफोन थमाया था।’’ उन्होंने कहा कि अब हम 5जी दौर के लिए फीचर से भरपूर स्मार्टफोन लाने के लिए काम कर रहे हैं।

इन फीचर्स से लैस है स्मार्टफोन

चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11 में एक 6.6-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजलूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इस फोन में 5,000mAh बैटरी है, जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह डिवाइस आउट ऑफ-द-बॉक्स Android 11 पर चलता है। इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो एक 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का सेंसर है और यह MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर से लैस है।

यह है कीमत

सूत्रों के मुताबिक, Redmi Note 11 5G तीन स्टोरेज मॉडल में पेश किया जाएगा, जिसमें बेस मॉडल 6GB RAM + 64GB स्टोरेज से लैस होगा और इसकी कीमत 16,999 रुपये होगी। सूत्र के मुताबिक, इस फोन का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल भारत में 17,999 रुपये में बिकेगा और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये होगी।

https://twitter.com/manukumarjain/status/1462661856049479680

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article