Red Line on Medicine Strip: अच्छी सेहत के लिए हर कोई कसरत और जिम का सहारा लेते लेकिन मौसम बिगड़ जाए तो, तबीयत खराब हो जाती है जहां पर डॉक्टर से इलाज करने पर आराम के लिए दवाईयों का सहारा लेते है। ऐसे में क्या आपने दवाईयों पर नजर आने वाली लाल लकीरों पर गौर किया है। क्या इनका भी कोई मेडिसन की दुनिया में मतलब होता है। आइए जानते है दवाईयों पर क्यों होती है लाल रंग की धारियां।
दवाई के पैकेट पर लाल धारियां क्यों
आपको बताते चलें कि, बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसे ही कोई भी दवाई खाना सेहत के लिए घातक हो सकता है. कुछ दवाइयां तो बकायदा इसके लिए अपनी पैकेट पर लिखती या खास चिन्ह भी बनाती हैं. दवाइयों की पैकेट पर ये लाल धारियां भी इसीलिए बनाई जाती हैं. किसी पैकेट पर अगर लाल धारी बनी हुई है तो इसका मतलब होता है कि आप बिना डॉक्टर की सलाह के उस दवा को न खाएं। इसे एक तरह से मरीजों के लिए खतरे का निशान माना जाता है कि, बिना डॉक्टर के प्रिप्क्रिप्शन के दवाईयों का सेवन नहीं करें। इसके अलावा यह भी गौर किया जाता है कि, लाल रंग ही क्यों दवाईयों के पैकेट पर प्रयोग किया जाता है। लाल के अलावा अन्य रंगों का प्रयोग क्यों नहीं किया गया। इतना तो सभी जानते हैं कि लाल रंग सावधान करते हुए खतरे का संकेत देता है। ऐसे में एक बात तो जरूर है कि अगर दवाई के पैकेट पर लाल रंग का प्रयोग किया गया है तो अवश्य ही कुछ न कुछ सावधान करने की बात होगी।
खुद नहीं बने डॉक्टर
आपको बताते चलें कि, इलाज के दौरान मरीज दवाईयों के पैकेट पर बनी इन धारियों पर गौर नहीं करते है यहां पर पिछली बार इस बीमारी के लिए डॉक्टर ने भी तो यही दवाई लिखी थी, इसलिए वो खुद ही उस दवाई को खा लेते हैं. इस तरह से खुद डॉक्टर बनना बेहद खतरनाक हो सकता है. कभी-कभी तो ऐसा करने का बहुत बुरा नतीजा भुगतना पड़ जाता है और वो दवाई जो डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना खाई होती है वह नुकसान के काबिल मानी जाती है।