Monsoon Update 2024: बुधवार को राजधानी दिल्ली में एक घंटे में करीब 100 मिलीमीटर से अधिक बरसात (Monsoon Update 2024) को रिकॉर्ड किया गया, जिसके बाद कई जगह पर जलभराव हो गया। भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली नें रेड अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के मुताबिक कम समय में अधिक मात्रा में बारिश होने के पीछे कारण बादल फटना माना जाता है। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर (Monsoon Update 2024) समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। जुलाई के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी जमकर बारिश हुई। गुरुवार (1 अगस्त) को दिल्ली के साथ यूपी, ओडिशा, हिमाचल समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जारी रहेगा दिल्ली-NCR में बारिश का दौर
दिल्लीवासी पूरा महीने से बारिश (Monsoon Update 2024) का इंतजार कर रहे थे, लेकिन माह के अंत में जमकर बारिश हुई। दिल्ली में भारी के कारण कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त की शुरुआत में हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होने के कारण तापमान में चार डिग्री तक की कमी आ सकती है।
इसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेने की उम्मीद है। मौसम विभाग का मानना है कि बारिश का यह दौर तीन अगस्त तक जारी रह सकता है और फिर इसके बाद मानसून की बारिश थोड़ी हल्की पड़ सकती है। गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। अधिकतम तापमान में 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 26 से 27 डिग्री रह सकता है।
बारिश ने यूपी की राजधानी का बुरा हाल
न सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली में बारिश (Monsoon Update 2024) ने बुरा हाल किया है बल्कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मेघा जमकर बरसे। बुधवार को करीब दो घंटों की मूसलाधार बारिश से शहर के कई स्थानों समेत राज्य विधानभवन में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
यूपी में पिछले 24 घंटों में बरसात से जुड़ी घटनाओं समेत विभिन्न आपदाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में चंदौली में 4, बांदा और गौतमबुद्ध नगर में 3-3, प्रयागराज में 2, प्रतापगढ़, गोंडा और इटावा में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई।
सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बदायूं के कछला पुल पर गंगा नदी में बारिश के बाद अधिक पानी भर जाने के कारण खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल राज्य में केवल 7 जिले फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, अयोध्या, बलिया, लखीमपुर खीरी और हरदोई बाढ़ प्रभावित हैं।
बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
हिमाचल में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश (Monsoon Update 2024) में स्थिति किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर सभी जिलों में मध्यम बारिश से अति भारी बारिश होने और किसी-किसी स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए बुधवार को येलो अलर्ट भी जारी किया।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर 6 अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में हुई बारिश की वजह से 48 सड़कों को बंद हो गई हैं और इसका असर बिजली सेवाओं पर भी पड़ा है।
आईएमडी ने शिमला, कुल्लू, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की उम्मीद जताई है। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास रहने वाले लोगों को चेतावनी दे दी गई है और सावधानी बरतने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें- Monsoon Deadly Rain 2024: दिल्ली से केरल तक जानलेवा मानसून का कहर जारी, हिमाचल में फटा बादल; देशभर में ऐसे हैं हालात
ये भी पढ़ें- Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाया तीसरा पदक, 50 मीटर राइफल इवेंट में जीता मेडल