Teachers Recruitment 2022 : युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी ! सरकारी नौकरी पाने का मौका, पढ़ें इस खबर में

Teachers Recruitment 2022 : युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी ! सरकारी नौकरी पाने का मौका, पढ़ें इस खबर में Great news for the youth! Opportunity to get government job, read in this news

Teachers Recruitment 2022 : युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी ! सरकारी नौकरी पाने का मौका, पढ़ें इस खबर में

बस्तर। Teachers Recruitment 2022 छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं के लिए शिक्षा विभाग में नौकरी निकाली है। बताया गया है कि बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए 12489 शिक्षकों के पदों की भर्ती की जाएगी। इनमें 6285 सहायक शिक्षक, 5772 शिक्षक व 432 पद व्याख्याता के हैं। वहीं शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष के लिए 2 बोनस अंक देने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के विभागों को अलग-अलग कर दिया गया है। वहीं एससी और ओबीसी सलाहकार परिषद का भी गठन करने का निर्णय लिया गया है।

वहीं बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ राज्य में ओलिंपिक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसी भी उम्र के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। मतलब इस आयोजन में खिलाड़ियों की कोई भी आयु सीमा नहीं रखी जाएगी।

बैठक में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय-

  • किसानों को सहकारी ऋणों पर ब्याज अनुदान नियम 2021 में संशोधन होगा। 3 लाख रुपए तक अल्पकालीन लोन बिना ब्याज मिलेगा।
  • कृषि विभाग के लिए नया भवन बनाया जाएगा। नवा रायपुर अटल नगर सेक्टर 19 में भूमि चुनी गई है।
  • छत्तीसगढ़ राज्य जल विद्युत परियोजना स्थापना नीति 2022 का अनुमोदन किया गया।
  • आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर केन्द्रित लघु फिल्म बनेगी।
  • तीन नए मेडिकल कॉलेजों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कंसल्टेंट नियुक्त होंगे।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article