MP Government Jobs: मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता और उम्र सीमा

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सहायक यंत्री - पर्यावरण के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

MP Government Jobs: मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता और उम्र सीमा

भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPPCB) द्वारा सहायक यंत्री - पर्यावरण (Assistant Engineer - Environment) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। बोर्ड द्वारा 11 सितंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार एमपीपीसीबी असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 34 पदों पर भर्ती की जानी है।

11 पद महिलाओं के लिए रिर्जव

इस भर्ती प्रक्रिया में कुल पदों में  से 11 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं दूसरी तरफ, कुल पदों में से 10 अनारक्षित हैं, जिसके लिए मध्य प्रदेश राज्य के बाहर के उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। शेष पदों के लिए एमपी के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की अंतिम तारीख 29 सितंबर

ऐसे जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विज्ञापित असिस्टेंट इंजीनियर-ईन्वार्यमेंट के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, mppcb.mp.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना PDF डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है।

ये रहेगी आवेदन की योग्यता

एमपीपीसीबी में असिस्टेंट इंजीनियर-इन्वार्यमेंट के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज से ईन्वार्यमेंटल इंजीनियरिंग या सिविल इंजीनियरिंग या केमिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री उत्तीर्ण की हो और ईन्वार्यमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की हो।

इस प्रकार है भर्ती की आयु

साथ ही, उम्मीदवार ने वर्ष 2021 या 2022 या 2023 की गेट परीक्षा वैलिग स्कोर प्राप्त हो। उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एमपी के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: IMD ने इन जगहों पर जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Pitru Paksha 2023: आज से शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष, आठ अक्टूबर की श्राद्ध जाएगी खाली, तो इस दिन कर पाएंगे श्राद्ध

Janna Jaruri Hai: आखिर क्यों टूथब्रश के लिए सुरक्षित नहीं हैं बाथरूम, जानिए इसकी वजह

भैंस की अनूठी नस्ल, जो एक दिन में देती है इतना दूध, आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान!

Viral News: कभी 5 रुपए में करता था गुजरा, आज यही नाई ROLLS-ROYCE जैसी कारों में चलता है

मप्र न्यूज, भोपाल न्यूज, मप्र सरकारी नौकरी, MPPCB, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सरकारी नौकरी, MP News, Bhopal News, MP Government Jobs, MPPCB, Madhya Pradesh Pollution Control Board, Government Jobs

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article