UKSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) ने हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा विभाग में 1544 असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया है.
इस नोटीफिकेशन https://sssc.uk.gov.in/files/LTmarch24.pdf के मुताबिक इक्छुक उम्मीदवार 22 मार्च से लेकर 12 अप्रैल 2024 तक UKSSC की ऑफीशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं.
यह भर्ती गढ़वाल और कुमाऊँ रीज़न में किए जाएंगे. इसमें गढ़वाल मंडल में 786 पद और कुमाऊं में 758 पद शामिल हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती में उत्तराखंड सरकार शिक्षा विभाग अंतर्गत असिस्टेंट टीचर (एलटी) के 1544 पदों पर रिक्तियां पूर्ण की जाएंगी. इसमें गढ़वाल मंडल में 786 पद और कुमाऊं में 758 पद शामिल हैं.
Assistant Teacher (हिन्दी) के लगभग 208 पदों पर भर्ती की जाएगी.
Assistant Teacher (अंग्रेजी) के लगभग 180 पदों पर भर्ती की जाएगी.
Assistant Teacher (संस्कृत) के लगभग 23 पदों पर भर्ती की जाएगी.
Assistant Teacher (गणित) के लगभग 178 पदों पर भर्ती की जाएगी.
Assistant Teacher (विज्ञान) के लगभग 252 पदों पर भर्ती की जाएगी.
अधिक जानकरी के लिए आप https://sssc.uk.gov.in/files/LTmarch24.pdf नोटिफिकेशन चेक कर सकतें हैं.
आयु सीमा (Age Limit)
UKSSC असिस्टेंट टीचर (एलटी) भर्ती 2024 के लिए 1 जुलाई 2024 के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21-42 वर्ष होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक + बी.एड. या (बी.ए. बी.एड./ बी.एससी. बी.एड.) + यूटीईटी/सीटीईटी पेपर- II पास होना जरुरी है.
आवेदन शुल्क (Application Fees)
जनरल/ओबीसी – 300 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस – 150 रुपये
ऐसे करें आवेदन (Application Process)
सबसे पहले सीबीएसई की ऑफीशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं.
अब आपको “होम” टैब पर क्लिक करना होगा.
फिर, आपको लेटेस्ट वैकेंसी की लिस्ट में UKSSC Assistant Teacher Recruitment 2024 क्लिक करें.
भर्ती में पद में “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें
रजिस्टर करें और जानकारी भरें.
अब आवेदन फॉर्म भरें और अपनी शिक्षा और कार्य अनुभव दें.
आवेदन शुल्क देकर ऑनलाइन आवेदन जमा करें.