Kalki 2898 AD: प्रभास और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) के रिलीज होने से पहले ही इसे दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है।
इस फिल्म (Kalki 2898 AD) के दो ट्रेलर आ चुके हैं, जिन्हें जनता की तरफ से अच्छा- खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दरअसल, इस फिल्म को लेकर जिस तरह की हाइप सेट की गई है, उसका अंदाजा एडवांस टिकट के आंकड़ें देखकर ही लगाया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) नॉर्थ अमेरिका में 22 जून तक 2.5 मिलियन डॉलर यानी 20 करोड़ 89 लाख रुपए से ज्यादा के टिकटों की बिक्री हो गई थी, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग डे बताया गया है। वहीं, अब तक 3 मिलियन के ऊपर तक फिल्म के टिकटों की बिक्री हो गई है। वहीं, यूएस में भी कल्की की इसी तरह की एडवांस बुकिंग हुई है।
बुक माय शो पर लगी कतार
North America Pre sales crossed 3M$
Bengaluru fastest 10k tickets sold (2024) in just 3hrs
Crossed RRR Germany closings 63k£ with just Pre sales 64k£
Idhantha kuda oka hype leni movie tho #KALKI2898AD#Prabhas #KALKI2898ADOnJune27thpic.twitter.com/mqpSc9olaq
— Objection (@Objection69) June 23, 2024
कल्की 2898 एडी, सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में सिर्फ 3 घंटे में इस फिल्म के 10 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। वहीं, कई शहरों में भी इसकी एडवांस बुकिंग अच्छी- खासी हुई है।
टिकट प्राइज में बढ़ोत्तरी
तेलंगाना में फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) के रेगुलर थिएटर्स में टिकट प्राइज 70 रुपए से और मल्टीप्लेक्स में 100 रुपए से बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, तेलंगाना सरकार ने ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) के टिकट प्राइज रिलीज के शुरुआती 8 दिनों के लिए बढ़ाए हैं।
‘कल्कि 2898 एडी’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज
‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) के दो ट्रेलर जारी किए जा चुके हैं। कल्कि (Kalki 2898 AD) के दूसरे ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के किरदार अश्वत्थामा से होती है, जो दीपिका पादुकोण के किरदार को दुश्मनों से बचाते हुए नजर आते हैं।
इस दौरान वे कहते हैं- ‘भगवान के अंदर पूरी सृष्टि बसती है और भगवान स्वयं आपके अंदर हैं।’
इस ट्रेलर में प्रभास और अमिताभ बच्चन के बीच लड़ाई भी दिखाई जाती है। 2 मिनट 22 सेकंड के इस ट्रेलर में कमल हसन भी दिखाए गए। इस फिल्म (Kalki 2898 AD) में कमल हसन के रंग रूप को पूरी तरह से बदल दिया गया है कि उन्हें पहचानना ही मुश्किल है।
मूवी (Kalki 2898 AD) के दूसरे ट्रेलर में वे कहते हुए नजर आए कि- ‘पीढ़ियों तक फैले अनंत अवसरों के बावजूद, मनुष्य ना बदला है ना बदलेगा.’
इस किरदार में दिखेंगे प्रभास
‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) में प्रभास एक इनामी शिकारी, भैरव के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो कि अश्वत्थामा के रूप में अमिताभ बच्चन से लड़ाई करते दिखेंगे।
इस फिल्म (Kalki 2898 AD) में सुप्रीम यास्किन के रूप में कमल हासन, सुमति उर्फ एसयूएम-80 के रोल में दीपिका पादुकोण नजर आएंगीं, जो कि प्रेगनेंट होगी। वहीं दिशा पाटनी रॉक्सी के किरदार में देखने को मिलेंगी।
इस दिन रिलीज हो रही फिल्म
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) 600 करोड़ की लागत में बनी है और इसी के साथ ये देश की सबसे महंगी फिल्म बन गई है। बता दें कि फिल्म 27 जून को रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और इंग्लिश में दुनिया भर में रिलीज हो रही है।
इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।
Bigg Boss OTT-3: बिग बॉस के इस सीजन में बोर होगी जनता? घर में मोबाइल फोन चलाते दिखे सभी कंटेस्टेंट