MP Corona Update: रविवार को सामने आए रिकॉर्ड 5939 मरीज, 24 लोगों ने तोड़ा दम, पहले नंबर पर इंदौर…

भोपाल। प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है। इसको रोकने के लिए सरकार द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार सहित आला अधिकारियों के इन तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश में रिकॉर्ड 5939 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 24 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा है।
इंदौर में अभी भी सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार को यहां 919 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं राजधानी संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां रविवार को 793 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में 458 नए संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ ग्वालियर तीसरे नंबर पर बना हुआ है। वहीं 402 नए मरीजों के साथ जबलपुर चौथे स्थान पर काबिज है। उज्जैन में 218 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
शुरू हुआ टीका उत्सव कार्यक्रम
बता दें कि रविवार को कोरोना संक्रमण के प्रचंड रूप को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह लगातार बैठकें कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संक्रमण बढ़ने से रोकना है तो खुद को जागरूक होना होगा। आज से टीका उत्सव का कार्यकम शुरू हुआ है। हम पूरी ताकत से वेक्सिनेशन का अभियान चलाए हुए है। टीकाकरण अभियान में केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। लॉक डाउन समस्या का हल नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में लॉक डाउन नहीं लगाया जायगा। शहरों में लॉक डाउन नहीं कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जिसमें कई छूट दी गई है। उधोग चलते रहेंगे। टीकाकरण पूरी ताकत से चलेगा। आईटी वीपीओ कंपनी काम करेगी। आर्थिक गतिविधि चालू रहना चाहिए, लेकिन जनता को खुद फैसला करना चाहिए कि वो घर से बाहर नहीं निकले।