RealMe New Brand Ambassador: रियलमी के नए ब्रैंड एम्बेस्डर हो सकते किंग खान, लीक हुई शूट की फोटो

RealMe New Brand Ambassador: बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान रियलमी(Realme) के नए ब्रैंड एम्बेस्डर...

RealMe New Brand Ambassador: रियलमी के नए ब्रैंड एम्बेस्डर हो सकते किंग खान, लीक हुई शूट की फोटो

RealMe New Brand Ambassador: बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान रियलमी(Realme) के नए ब्रैंड एम्बेस्डर हो सकते हैं। रियलमी(Realme) जल्द ही शाहरुख को अपना अगला ब्रैंड एम्बेस्डर घोषित कर सकती है। कंपनी जल्द ही अपनी पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज Realme 11 Pro को भारत में लॉन्च करने वाली है। अगले महीने लॉन्च होने वाली सीरीज से पहले चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर शाहरुख खान के नाम की घोषणा नए ब्रैंड एम्बेस्डर के रूप में कर सकती है।

यह भी पढ़ें: हेमा मीणा के लिव इन पार्टनर शंभू सिंह राजपूत ने ही की थी शिकायत, जनार्दन सिंह के सामने हुआ करार तोड़ा

जल्द होगा भारत में लॉन्च

Realme 11 सीरीज को कंपनी चीन में 12 मई को लॉन्च कर चुकी है। अब इस सीरीज को भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। लेकिन इस बीच 91 Mobiles की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि Realme अपने अगले ब्रैंड एम्बेस्डर के रूप में शाहरुख खान के नाम की घोषणा कर सकती है। इतना ही नहीं, ब्रैंड एम्बेस्डर के रूप में शाहरुख खान के विज्ञापन शूट की इमेज भी यहां दिखाई गई हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि सामने विज्ञापन का सेटअप लगा है। यहां दो कुर्सियां दिखाई दे रही हैं, जिसमें एक पर 'Realme' लिखा है, और दूसरी पर 'Shahrukh Khan' लिखा हुआ है।

publive-image

सीरीज में होंगे दो हैंडसेट

Realme 11 Pro सीरीज में दो डिवाइस होंगे – Realme 11 Pro और 11 Pro+ 5G. इस लाइनअप में 11 Pro+ 5G टॉप मॉडल होगा। दोनों हैंडसेट फिलहाल चीन में उपलब्ध हैं और भारत में इसे लॉन्च किया जाना है।

ये भी पढ़ें:

20 May Ka Panchang: शुभ काम करने से पहले जान लें आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त

MP Election 2023: BJP का नया नारा, अबकी बार दो सौ पार,अब बंटाधार से आर-पार

SRH vs MI IPL 2023: मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद, क्या सनराइजर्स देगी जीत का मौका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article