Realme Narzo 60x 5G Smartphone: 6 सितंबर को लॉन्च होगा ​इंडिया में Realm का नया स्मार्टफोन Narzo 60x 5G

Realme कंपनी ‘एक्स सीरीज़’ के एक और नए मोबाइल Realme Narzo 60x 5G Smartphone को मार्केट में लांच करने जा रही है।

Realme Narzo 60x 5G Smartphone: 6 सितंबर को लॉन्च होगा ​इंडिया में Realm का नया  स्मार्टफोन Narzo 60x 5G

Realme Narzo 60x 5G Smartphone: Realme C51 इंडिया में लॉन्च होने वाला ब्रांड का सबसे नया स्मार्टफोन है जिसने 4 सितंबर को बाजार में एंट्री ली। वहीं अब कंपनी ‘एक्स सीरीज़’ के एक और नए मोबाइल को मार्केट में लांच करने जा रही है।

कंपनी ने बताया की 6 सितंबर को realme narzo 60x 5G फोन भारत में लॉन्च करेगी। इस फोन के साथ realme Buds T300 भी इंडिया में लॉन्च किए जाएंगे। आइए जानते हैं फ़ोन की स्पेसिफिकेशन

6 सितम्बर को भारत में होगा लॉन्च

realme narzo 60x 5G फोन 6 सितंबर को इंडिया में लॉन्च होगा। यह लॉन्च ईवेंट कंपनी की ओर से 6 तारीख की दोपहर 12 बजे शुरू किया जाएगा जो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट तथा रियलमी इंडिया के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टेलीकॉस्ट होगा।

बता दें कि Narzo 60x 5G फोन के साथ ही इस लॉन्च ईवेंट में realme Buds T300 भी पेश होगा।

स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

रियलमी नारज़ो 60एक्स स्मार्टफोन को 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस स्क्रीन में एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है।

कैमरा

कंपनी ने बताया कि फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मिल सकता है।

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Realme Narzo 60x 5G को 5,000 mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

प्रोसेसर

यह रियलमी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

Stenographer Recruitment: उत्तर प्रदेश में होगी स्टेनोग्राफर के पद पर भर्तियां, इस लिंक से कर सकते हैं आवेदन

कोहली के नाम के नारे लगाने पर गौतम गंभीर ने दिखाई उंगली, वीडियो वायरल होने के बाद बताया कारण

Viral News: शाहरुख खान ने अपने फैन के एक्स (ट्वीट) पर किया जबरजस्त रिप्लाई, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

MP News: चुनावी साल में एक मंच पर दिखे मंत्री भूपेंद्र-गोविंद सिंह, गले मिलकर गिले-शिकवे किए दूर

Indore News: फर्जी पुलिस कमिश्नर भोपाल से गिरफ्तार, थाना प्रभारियों को करता था फर्जी कॉल

Realme Narzo 60x 5G Smartphone, Phone, Narzo 60x 5G, Gadget, मोबाइल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article