Realme ने लॉन्‍च किया AI फीचर्स वाला 5G फोन: 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में मचाएगा धूम

Realme GT 6: Realme कंपनी ने आज गुरुवार 20 जून 2024 को भारतीय मार्केट के साथ वैश्विक स्‍तर पर एक धांसू और शानदार फोन लॉन्‍च कर दिया है।

Realme ने लॉन्‍च किया AI फीचर्स वाला 5G फोन: 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में मचाएगा धूम

Realme GT 6: Realme कंपनी ने आज गुरुवार 20 जून 2024 को भारतीय मार्केट के साथ वैश्विक स्‍तर पर एक धांसू और शानदार फोन लॉन्‍च कर दिया है।

ये फोन यूजर्स के लिए एक अच्‍छा आप्‍सन बन सकता है। मीडिया रिर्पोट की मानें तो कंपनी को अपने इस नए फोन से बहुत उम्‍मीद है।

Realme  का यह नया फोन लेटेस्ट GT सीरीज स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC पर चलता है और सैमसंग और गूगल के स्मार्टफोन्स की तरह ही उल्लेखनीय AI-आधारित फीचर्स लाता है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1803777308110590035

Realme GT 6 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें आउट-ऑफ-द-बॉक्स जनरेटिव AI (GenAI) फीचर्स शामिल हैं।

आज के फोन में AI का यूज बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है और यूजर्स इस AI की तरफ तेजी से बढ़ रहें हैं।

publive-image

Realme GT 6 स्पेसिफिकेशन्स

Display: Realme GT 6 में आपको 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (1,264x2,780 पिक्सल) 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ सपोर्ट और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है।

डिस्प्ले के बारे में दावा किया गया है कि यह 6,000 निट्स तक की ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट देता है।

Camera: Realme GT 6 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें f/1.69 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-808 सेंसर शामिल है।

कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का सैमसंग JN5 टेलीफोटो सेंसर और 8-मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल है।

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में f/2.45 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरा सेटअप डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 30fps पर 4K वीडियो कैप्चरिंग को सपोर्ट करता है।

यह एक समर्पित AI नाइट विजन मोड प्रदान करता है। हैंडसेट में AI स्मार्ट रिमूवल और AI स्मार्ट लूप जैसे कई अन्य AI-आधारित फीचर हैं।

Batttery: Realme GT 6 में 5,500mAh की बैटरी है जो 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

इस फास्ट चार्जिंग तकनीक के बारे में दावा किया गया है कि यह दस मिनट में बैटरी को जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।

कहा जाता है कि यह हैंडसेट को 28 मिनट में जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।

Ram & Storage: इस नए फोन में 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC द्वारा संचालित है, जो 16GB तक रैम और 512B तक की स्टोरेज के साथ आता है।

कूलिंग बढ़ाने के लिए इसमें 10,014mm स्क्वायर 3D टेम्पर्ड डुअल VC सिस्टम है।

Realme GT 6 की भारत में प्राइज

Realme GT 6 तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। बेस 8GB + 256GB स्टोरेज वर्जन की कीमत भारत में 40,999 रुपये, 12GB + 256GB वर्जन की कीमत भारत में 42,999 रुपये और टॉप-एंड 16GB + 512GB वर्जन की कीमत भारत में 44,999 रुपये है।

डिस्काउंट और ऑफर्स के बाद बेस वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये, 12GB वर्जन की कीमत 35,999 रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये होगी।

कैसे और कहां से खरीदे ये फोन

Realme GT 6 कंपनी की वेबसाइट और Flipkart पर 20 जून दोपहर 2:30 बजे से 24 जून रात 11:59 बजे तक प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा।

फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक छह महीने की स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और 4,000 रुपये तक के इंस्टेंट बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Realme एक्सचेंज पर 1,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दे रहा है। इसके अलावा, 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी है।

यह भी पढ़ें-  Bajaj CNG Bike 2024: दुनिया की पहली CNG बाइक ला रही भारत की कंपनी, बचेंगे पेट्रोल के हजारों रुपए, जानें कब होगी लॉन्‍च

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article