Realme C65 5G Launching: भारत में जल्द ही स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अपना सस्ता किफायती फ़ोन Realme C65 5G जल्द ही लॉन्च करने वाली है.
इस फोन को लेकर मार्केट में कई तरह की अफवाएं उड़ रही है. लेकिन लॉन्च से पहले इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन की जानकारी रिवील हो गयी हैं.
आज हम आपको इस वायरल फ़ोन की कीमत, डिस्प्ले, बैटरी और स्टोरेज और फीचर्स के बारे में बातएंगे. साथ ही आपको इसकी संभावित लॉन्च डेट के बारे में भी बातएंगे.
Realme C65 5G स्पेसिफिकेशन
Exclusive: Realme C65 5G will soon launch in India. Here are it's specs & images!
– MediaTek Dimensity 6300 | 6nm
– 6.67" LCD, 120Hz, 625nits
– 50MP Main + 2nd lens
– 8MP Selfie
– 5000mAh, 15W
– 4GB+64GB, 4GB+128GB & 6GB+128GB | Up to 6GB Dynamic RAM
– Under ₹10k pic.twitter.com/G8KTOxusVt— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) April 17, 2024
Display (डिसप्ले): इस फ़ोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 720×1604 पिक्सल रेजोल्यूशन का 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है. यह फ़ोन अपनी कीमत में 120Hz की रिफ्रेश रेट वाला पहला फ़ोन हो सकता है। इसमें आपको 625 निट्स की ब्राइटनेस लेवल दिया जा रहा है.
Camera (कैमरा): इस फ़ोन में आपको फोटोग्राफी (Samsung Galaxy Phones) के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. इसके अलावा 50-मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है. फ़ोन में फ्रंट की ओर डिस्प्ले डिजाइन पंचहोल कटआउट में सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Battery (बैटरी): इस किफायती फोन में आपको 5000mAh की बैटरी दी गई है। जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग वाला चार्जर दिया जा रहा है.
Storage (स्टोरेज): इस फ़ोन में आपको 3 स्टोरेज का आप्शन दिया गया है.आप इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2TB तक स्टोरेज एक्सपैंड कर सकते हैं.
4GB + 64GB
4GB + 128GB
6GB + 128GB,
8GB + 128GB
Processor (प्रोसेसर): इस फ़ोन में आपको 6nm MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 14 दिया जा रहा है.
Price (कीमत): कंपनी ने भारतीय बाज़ार में 10,000 रुपए से कम कीमत में 5G स्मार्टफोन होगा.. यह फ़ोन ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है.