Realme C63 Launch: Realme ने अब तक का अपना एक दमदार और शानदार फोन Realme C63 लॉन्च कर दिया है।
इस नए फोन को लेकर कंपनी अपने काफी दाबे पेस कर रही है। Realme C63 में फीचर्स ज्यादा हैं और कीमत कम है।
Realme लाया अब तक का धांसू फोन: 38 दिन नहीं देखना होगा चार्जर, लुक देगा iPhone को टक्कर#realme #mobileupdate #technews
पूरी खबर यहाँ पढ़िए- https://t.co/JzICOKilNa pic.twitter.com/Sn7cBhpBYt
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 2, 2024
मीडिया रिर्पोंट की मानें तो Realme C63 फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 38 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।
जोकि आज मोबाइल मार्केट में सबसे ज्यादा स्टैंडबाय टाइम है। फोन का लुक कुछ-कुछ iPhone की तरह दिखाई दे रहा है।
Realme C63 Specification
Dispaly: Realme C63 में 90Hz का रिफ्रेश रेट, 450nits की पीक ब्राइटनेस, 90.3% स्क्रीन-टू-बॉडी के साथ 6.74-इंच HD+ (1,600×720 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। इसका डिस्प्ले 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।
Battery: Realme C63 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये एक मिनट के चार्ज पर एक घंटे तक का टॉकटाइम दे सकता है। मीडिया रिर्पोट में कहा जा रहा है कि फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 38 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।
Camera: Realme C63 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, एक डुअल रियर कैमरा, मिलता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Operating System: Realme C63 में डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आपको Android 14 पर बेस्ट Realme UI 5 देखने को मिलेगा।
Realme C63 की कीमत
इस नए फोन की कीमत अलग-अलग वैरिएंट पर अलग-अलग तय की गई हैै। 6GB + 128GB मॉडल के लिए, Realme C63 स्मार्टफोन की कीमत लगभग Rs 10,250 है। जबकि 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत लगभग Rs 11,800 है।
यह भी पढ़ें- OPPO: लॉन्च करेगा सबसे तगड़ा वॉटरप्रूफिंग वाला भारत का पहला फोन! लुक है शानदार, iPhone को देगा टक्कर
यह भी पढ़ें- भारत में एंट्री करेगा OnePlus का शानदार और दमदार फोन: 50MP कैमरा, 16 GB के साथ होगा लॉन्च, लीक हुए फीचर्स और कीमत