Realme C53: जल्द भारत में लॉन्च होगा रियलमी का स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और Specifications

कल भारत में चीनी ब्रैंड Realme अपने नए स्मार्टफोन ‘Realme C53' को लॉन्च, करेगा। 6 बजे से 8 बजे के बीच ‘Realme C53' की अर्ली बर्ड सेल होगी।

Realme C53: जल्द भारत में लॉन्च होगा रियलमी का स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और Specifications

Realme C53: कल भारत में चीनी ब्रैंड Realme अपने नए स्मार्टफोन ‘Realme C53' को लॉन्च, करेगा। बजट कैटिगरी में लॉन्च होने जा रहे इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। भारत में 19 जुलाई को शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच ‘Realme C53' की अर्ली बर्ड सेल होगी। इस फोन के शुरुआती खरीदारों को कंपनी 6GB + 64GB वेरिएंट पर 1000 रुपये की छूट भी दे रही है। ICICI, HDFC और SBI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर EMI ऑप्‍शंस के साथ-साथ बैंक ऑफर भी उपलब्ध हैं। । इस स्मार्टफोन को कंपनी की अपने ऑफिसियल  वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी सेल के लिए लाया जाएगा।

आइये जानते है, इस फ़ोन की कीमत बैटरी और स्टोरेज

कीमत

कीमत की अगर बात  करें तो चीनी  कंपनी ने अब तक  इस  नए स्मार्टफोन की कीमत के बारे कोई आधिकारिक  घोषणा  नहीं  किया है।

बैटरी

कंपनी ने कन्फर्म  किया है कि Realme C53 में 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन के साथ 18W चार्जर मिलेगा जो 52 मिनट में बैटरी चार्ज कर देगा।

स्टोरेज

स्टोरेज की अगर बात करें तो  Realme C53 स्मार्टफोन 4GB+64GB और 6GB+128GB  स्टोरेज के साथ मार्केट में आएगा।

स्पेसिफिकेशंस

बात करें स्पेसिफिकेशंस का, तो Realme C53 में 6.4 इंच की LCD डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन के फ्लिपकार्ट पर लिस्‍ट हुए स्पेसिफिकेशंस का, तो यह कंपनी का पहला C सीरीज स्मार्टफोन होगा।

ये भी पढ़ें:

Yaber k2 4K Projecter : घर को सिनेमा हॉल बना देगा Yaber का यह प्रोजेक्ट, कम कीमत में पाएं बेहतर साउंड

Amit Shah Visit MP: 23 जुलाई को फिर से MP दौरे पर आएंगे अमित शाह, बड़ा मेसेज दे सकती है बीजेपी

Amit Shah Visit MP: 23 जुलाई को फिर से MP दौरे पर आएंगे अमित शाह, बड़ा मेसेज दे सकती है बीजेपी

Realme Latest Phone, Realme C53, Latest Smartphone, Realme Smartphone, Realme C53, रियलमी फ़ोन, स्मार्टफोन, रियलमी C53,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article