ये हैं रीयल लाइफ के ‘गब्बर सिंह’, पर्यावरण के दुश्मनों को देते हैं सजा

छतरपुर: शोले वाले गब्बर सिंह को आखिर कौन भूल सकता है। इतने साल गुजर जाने के बाद भी गब्बर सिंह लोगों के जहन में बसा हुआ है। जैसे ही गब्बर का नाम आता है तो शोले का गब्बर याद आ जाता है। वैसे तो गब्बर की छवी नेगेटिव रोल का किरदार है लेकिन असल जिंदगी में गब्बर सिंह एक पॉजिटिव रोल प्ले कर कर रहे हैं जो कि पर्यावरण सर्वेक्षण का काम कर रहे हैं।
दरअसल, छतरपुर के बड़ामलहरा में भी एक गब्बर सिंह हैं जो उन लोगों को बिलकुल नहीं बख्शते जो बनों और पर्यावरण के भक्षक हैं। जी हां, बड़ामलहरा की बीट भगवां में पदस्थ वन रक्षक रामेश्वर मिश्रा ने अपने साथियों सहित शोले फ़िल्म की तर्ज़ पर एक शार्ट फ़िल्म बनाई है, जिसमें वे खुद गब्बर बने हैं और वनों को काटने वाले अपराधियों को मुजरिम बनाकर धमकाते दिख रहे हैं।
रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि 2015 से वे कई तरह से लोगों को जागरूक कर रहे हैं और लोगों को वन संरक्षण की शपथ भी दिलाते हैं और उनका महत्व भी बताते हैं इसके साथ ही अब तक करीब 20 हजार से अधिक पौधों को भी किसानों के माध्यम से लगाने का काम कर चुके हैं।