PCB: 30 लाख डॉलर का नुकसान उठाने को तैयार, पीसीबी चीफ का बड़ा बयान

PCB: 30 लाख डॉलर का नुकसान उठाने को तैयार, पीसीबी चीफ का बड़ा बयान PCB: Ready to bear the loss of 3 million dollars, PCB chief's big statement

PCB: 30 लाख डॉलर का नुकसान उठाने को तैयार, पीसीबी चीफ का बड़ा बयान

PCB: जहां पिछले काफी समय से जारी बीसीसीआई और पीसीबी के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां भारत एशिया कप पाकिस्तान में जाकर खेलने को लेकर लगातार इनकार करता रहा है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान भी भारत में होने वाले विश्व कप 2023 से बाहर होने की धमकी देता रहा है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ नजम सेठी का बड़ा बयान सामने आया है। पीसीबी चीफ ने कहा है कि अगर वे इस साल एशिया कप नहीं खेलते हैं तो टूर्नामेंट से होने वाली कमाई में करीब 30 लाख डॉलर का नुकसान हो सकता है और इस नुकसान को झेलने के लिए तैयार है।

बता दें कि पाकिस्तान भारत को पाकिस्तान आने और एशिया कप में खेलने पर जोर दे रहा है, जबकि बीसीसीआई ने अक्टूबर 2022 में वापस घोषणा की कि वे सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को पड़ोसी देश में नहीं भेजेंगे। हालांकि कुछ महीने पहले ही खबर आई थी कि बीसीसीआई और पीसीबी ने एशिया कप 2023 के लिए भारत के मैचों को तटस्थ स्थान पर आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है। वहीं पूरे टूर्नामेंट को किसी बाहरी स्थान पर कराने की बाते भी चलने लगी। जबकि पीसीबी घरेलू समर्थन के बजाय खुद को किसी अन्य भीड़ के सामने फाइनल खेलते हुए नहीं देखना चाहता है। यही वजह है कि पाकिस्तान बोर्ड ने एक बार टूर्नामेंट से खुद के बाहर होने की बात कही है।

Apple Entry in India : भारत में एप्पल की होने वाली है धमाकेदार एंट्री ! इन शहरों में पहले खुलेगें स्टोर

30 लाख डॉलर का नुकसान उठाने के लिए तैयार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ नजम सेठी ने कहा, 'अगर हम एशिया कप नहीं खेलते हैं तो हमें 30 लाख डॉलर का नुकसान होगा। अगर हम विश्व कप नहीं खेलते हैं या उसका बहिष्कार करते हैं तो आईसीसी से हमारे संबंध और खराब होंगे। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मैच भी काफी मायने रखता है। मुद्दे उठेंगे।

उन्होंने आगे कहा, "जहां तक पैसों का सवाल है, मेरी निजी राय है कि अतीत में पीसीबी आईसीसी के पैसे पर निर्भर था, इसलिए हमें उनकी शर्तें माननी पड़ीं। हालाँकि, अब PSL ने PCB को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बना दिया है। हमें पीएसएल से उतनी ही रकम मिलती है, जितनी आईसीसी से मिलती है।" सेठी ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा, हमने फैसला किया है कि हम अपने सम्मान और राजनीतिक रुख की रक्षा के लिए $ 3 मिलियन का नुकसान उठाने के लिए तैयार हैं।

कोई और शेड्यूल स्वीकार नहीं करेंगे

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने साफ तौर पर कहा है कि अगर एशिया कप हाइब्रिड आधार पर (भारत के मैच तटस्थ स्थान पर और बाकी मैच पाकिस्तान में) नहीं होता है तो हम कोई और शेड्यूल स्वीकार नहीं करेंगे और ना ही खेलेंगे ।’’

बता दें कि एशिया कप 2023 इस साल सितंबर में खेला जाना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले अपने देश में खेलेगा जबकि भारत अपने सभी मुकाबले किसी तटस्थ देश में खेलेगा।

और भी पढ़ें…

>>Sachin Pilot Protest: क्या पायलट पलटेगें गहलोत सरकार की सत्ता ! पोस्टर से गायब हुई राहुल गांधी-प्रियंका गांधी की तस्वीर

>>MP General Holiday : मध्य प्रदेश में 22 मई को सामान्य अवकाश रहेगा, महाराणा प्रताप जयंती के लिए घोषणा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article