Advertisment

Spy Story: पढ़िए भारत का खतरनाक जासूस ''ब्लैक टाइगर'' की कहानी, जो पाकिस्तान में बन गया था मेजर

Spy Story: रविंद्र कौशिक भारत के ऐसे जासूस थे, जिनके नाम से भारत में शायद ही कोई वाकिफ नहीं होगा। साल 1952 में राजस्थान के श्रीगंगानगर...

author-image
Bansal News
Spy Story: पढ़िए भारत का खतरनाक जासूस ''ब्लैक टाइगर'' की कहानी, जो पाकिस्तान में बन गया था मेजर

Story Of Ravindra Kaushik: रविंद्र कौशिक भारत के ऐसे जासूस थे, जिनके नाम से भारत में शायद ही कोई वाकिफ नहीं होगा। साल 1952 में राजस्थान के श्रीगंगानगर के एक पंजाबी परिवार में जन्में कौशिक ने कभी नहीं सोचा था कि वह भारत के इतिहास के सबसे महान जासूस बन जाएंगे। उनको अपनी किशोरावस्था से ही थिएटर से लगाव था। एक बार थिएटर के दौरान उन पर एक रॉ अधिकारी की नजर पड़ी। उसके बाद उनके जीवन ने अलग ही मोड़ ले लिया।

Advertisment

साधारण परिवार में जन्में थे कौशिक

राजस्थान के साधारण से परिवार में जन्में रविंद्र कौशिक के परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई रहा करते थे। कौशिक को बचपन से ही थिएटर में काफी दिलचस्पी थी। एक बार वो थिएटर में परफॉर्म कर रहे थे उस दौरान उन पर रॉ की नजर पड़ी। जिसके बाद से शुरू हुई उनके 'भारत के सबसे बड़े जासूस' बनने की कहानी।

थिएटर में करते थे एक्टिंग

लेकिन थिएटर के दौरान उनकी एक्टिंग से रॉ के सदस्य क्यों प्रभावित हुए यह भी कहानी काफी दिलचस्प है। दरअसल, उनके मोनो-एक्ट जिसमें वह एक इंडियन आर्मी अफसर का रोल प्ले कर रहे थे। कहानी थी चीनी सेना द्वारा पकड़े जाने के बाद उन्होंने भारत से जुड़ी अहम जानकारी देने से इनकार कर देते है।' रॉ अधिकारी उनकी परफॉर्मेंस से काफी खुश हुए थे।

1975 में भेजे गए पाकिस्तान

रॉ द्वारा चयनित होने के बाद उन्हें 2 साल की कड़ी ट्रेनिंग का सामना करना पड़ा था। साल 1975, जब वह पहली बार मिशन के लिए पाकिस्तान भेजे गए थे। उनका काम था अंडरकवर रहकर पाकिस्तान से भारत को अहम जानकारी भेजना। रॉ (R&AW) ने उन्हें पाकिस्तान 'नबी अहमद शाकिर' के नाम से भेजा था। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती है।

Advertisment

इंदिरा गांधी 'ब्लैक टाइगर' कहकर बुलाया

काल्पनिक नाम 'नबी अहमद शाकिर' लेकर पाकिस्तान पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले कराची की 'लॉ यूनिवर्सिटी' में एडमिशन दाखिला लिया। वहां से सफलतापूर्वक ग्रेजुएट होने के बाद उन्हें पाकिस्तान की सेना में कमीशन अफसर के रूप में जॉब मिल गया। उन्हें बाद में पाकिस्तान सेना के 'मेजर' पोस्ट पर पदोन्नति भी मिली। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उनके काम से खुश होकर उन्हें 'ब्लैक टाइगर' कहकर बुलाया था।

पाकिस्तान में स्थानीय लड़की से की शादी

रविंद्र कौशिक ने पाकिस्तान में एक स्थानीय लड़की से शादी भी कर ली थी। वह एक बेटी के पिता भी बन गए थे। साल 1979 से 1983 तक उन्होंने पाकिस्तान से अहम जानकरियां भेजीं। जिसकी वजह से रॉ को भारत की डिफेंस रणनीति को मजबूत करने में काफी मदद मिली। उनकी जिंदगी काफी स्मूथ चल रही थी, लेकिन फिर आया 1983 का वह मनहूस साल जब सब कुछ बदल गया।

1983 में पाकिस्तानी सेना के हत्थे चढ़ गए

साल 1983 में जब भारतीय जासूस इनायत मसीहा बॉर्डर क्रॉस कर रही थी उस दौरान पाकिस्तानी सेना के हत्थे चढ़ गई। उन्होंने पाकिस्तानी सेना द्वारा इंटेरोगेशन में रविंद्र कौशिक का राज खोल दिया। जासूसी के आरोप में कौशिक को गिरफ्तार करके उन्हें मुल्तान की जेल में डाल दिया गया था।

Advertisment

पाकिस्तान में उम्रकैद की हुई थी सजा

रविंद्र को फांसी की सजा हुई थी लेकिन पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा कम करके उम्रकैद कर दी। साल 2001 में उनकी दिल के दौरा पड़ने से मौत हो गई। रविंद्र द्वारा लिखी गई चिट्ठी को पढ़ते हुए उनके भाई ने बताया कि भाई रविंद्र कौशिक ने लिखा, 'क्या भारत जैसे बड़े देश के लिए कुर्बानी देने वालों को यही मिलता है? मालूम हो कि उनकी रिहाई के लिए भारत सरकार ने कुछ नहीं किया, बस उनको उनके हाल पर यूं ही छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें:

Viral Video: दिल्ली में लोगों का एक दंपति पर हमला, लड़की को प्रताड़ित करने का आरोप

Gadar 2 Villain: अमरीश पुरी नहीं तो कौन निभाएगा विलेन का किरदार, सामने आया इस बड़े दिग्गज का नाम

Advertisment

Islamic New Year: पाक मुहर्रम महीने के अर्धचंद्र को देखने की तैयारी, जानें कब है मुहर्रम

Pandit Dhirendra Shastri: फिर विवादों में फंसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, महिला आयोग में शिकायत दर्ज, कब-कब विवादों में रहे, जानें

Journalists Health Insurance: इस राज्य में पत्रकारों को मिलेगा पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा, पढ़ें पूरी खबर

story of ravindra kaushik, greatest spy of india, spy story of india, indian raw spy story, indian spy story in hindi, ravindra kaushik kaun the, about ravindra kaushik, top indian spy story

about ravindra kaushik greatest spy of india indian raw spy story indian spy story in hindi ravindra kaushik kaun the spy story of india story of ravindra kaushik top indian spy story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें