Motivational Quotes: आज के समय में व्यक्ति के लिए खुश रहना बहुत ही कठिन है। जीवन से कई चाह और इच्छाएं रखने की वजह से आजकल हर व्यक्ति किसी न किसी चीज़ को लेकर दुखी रहते हैं.
लेकिन इस कठिन समय में काम आती है प्रेरणा और मोटिवेशनल कोट्स। (Motivational Quotes)आज हम आपसे कुछ प्रेरणादायक कोट्स बताएंगे. जो आपको मोटिवेशन और ऊर्जा से भर देंगे।
इंसान का परीक्षा वहाँ नहीं होती, जहां वे आराम और विवादों के लम्हों से खड़े होता है,
बल्कि होती उस वक्त हैं जहां वे चौनोतियों और विवादों में खड़े रहता है।
सफलता एक घटिया शिक्षक है। यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते,
सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे जरुरी है अपनी असफलता से सीख लेना ।
असफलता को सफलता में बदलो निराशा और असफलता सफलता के रास्ते में आने वाली दो निश्चित पद चिन्ह हैं,
आप जो करने से डरते हैं उसे करिए और करते रहिये.. अपने दर पर विजय पाने का यही सबसे पक्का और तेज तरीका है जो आज तक खोजा गया है।
सफलता कभी गलती ना करने में निहित नहीं होती,
बल्कि एक ही गलती दोबारा ना करने में निहित होती है।
ये भी पढ़ें:
Advertisements
UPSC Motivational Quotes: ये मोटिवेशनल कोट्स UPSC छात्रों में भर देंगे जोश,आज ही पढ़ें
Motivational Quotes: सारी उम्मीदें टूटने पर काम आएगें ये मोटिवेशनल कोट्स