'Mann ki Baat': PM Narendra Modi तक पहुंचाइए अपने मन की बात, बस करना होगा ये काम

‘Mann ki Baat’: PM Narendra Modi तक पहुंचाइए अपने मन की बात, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च (रविवार) को होने वाले इस वर्ष के तीसरे रेडियो कार्यक्रम मन की बात के लिए पूरे भारत से लोगों से अपने विचार और रोचक विषय साझा करने की अपील की। 28 मार्च को मन की बात की 75वीं कड़ी सुबह 11 बजे शुरू होगी। कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे।

25 मार्च तक खुली है लाइन
साल 2014 में जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से यह कार्यक्रम महीने के हर आखिरी रविवार को आयोजित किया जाता है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया,  28 मार्च, इस साल की तीसरी मन की बात और दिलचस्प विषयों को उजागर करने का एक और अवसर, और भारतभर से जीवन यात्रा को प्रेरित करने वाला एक अवसर।

यहां दें अपने सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस बाबत ट्विटर (Twitter) से राय मांगी है। जिन विषयों या मुद्दों को आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में शामिल करें उनका सुझाव आप mygov.in पर दे सकते हैं. 28 मार्च को इनमें से ही कुछ विचारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के 75वें एपिसोड में देशवासियों के सामने रखेंगे।

75वां एपिसोड होगा रविवार को
सरकार ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन विषयों पर अपने विचार साझा करना चाहते हैं जो आपके लिए मायने रखते हैं। वह आपको मन की बात के 75वें एपिसोड में संबोधित करने वाले विषयों पर अपने विचारों को साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं। हमें उन विषयों या मुद्दों पर अपने सुझाव भेजें, जिसे आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री आगामी एपिसोड में बोलें।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password