RCB Vs KKR: विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिखेगा अनोखा नजारा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 58वां मैच शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। इस मैच की खास बात यह होगी कि स्टेडियम में RCB के फैंस पारंपरिक लाल के बजाय सफेद जर्सी में नजर आएंगे। यह ट्रिब्यूट विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनके पहले मैच के मौके पर दिया जाएगा। 12 मई को कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिससे उनके प्रशंसकों को गहरा झटका लगा। अब फैंस उन्हें सम्मान देने के लिए टेस्ट क्रिकेट की सफेद जर्सी पहनकर मैच देखने आएंगे। सोशल मीडिया पर #WhiteForVirat ट्रेंड कर रहा है और हजारों प्रशंसकों ने सफेद जर्सी खरीदी है। आईपीएल 2025 में कोहली शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं। वह ऑरेंज कैप की दौड़ में भी हैं, जहां सूर्यकुमार यादव (510 रन) से महज 5 रन पीछे हैं। यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है—RCB की जीत से वह प्लेऑफ़ में पहुंच जाएगी, जबकि KKR को अभी भी उम्मीदें बचाए रखनी हैं। इस मैच में कोहली का प्रदर्शन और उनके प्रशंसकों का सफेद सैलाब सभी की नजरों का केंद्र होगा।