RCB Replacements: अब रीस टॉप्ले और रजत पाटिदार की जगह खेलेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी ! कैसा होगा मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के दो खिलाड़ियों रीस टॉप्ले और रजत पाटिदार  के अचानक चोटिल होने से टीम को झटका लगा तो वहीं पर बिना देर किए टीम ने दो खिलाड़ियों का अच्छा रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है।

RCB Replacements: अब रीस टॉप्ले और रजत पाटिदार की जगह खेलेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी ! कैसा होगा मुकाबला

RCB Replacements 2023: इन दिनों आईपीएल के मुकाबले चल रहे है वहीं पर इनके साथ ही खिलाड़ियों को लेकर भी अपडेट मिल रही है जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के दो खिलाड़ियों रीस टॉप्ले और रजत पाटिदार  के अचानक चोटिल होने से टीम को झटका लगा तो वहीं पर बिना देर किए टीम ने दो खिलाड़ियों का अच्छा रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है।

जानिए किन खिलाड़ियों को दी जगह

आपको बताते चलें कि, आरसीबी ने इंग्लैंड के रीस टॉप्ले की जगह साउथ अफ्रीका के वेन पार्नेल को अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं भारतीय बल्लेबाज रजत पाटिदार की जगह आरसीबी ने वैशाक विजय कुमार को अपनी टीम में जगह दी है। बताया जा रहा है कि, ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर ने रीस टॉप्ले के आईपीएल सीजन से बाहर होने की पुष्टि की थी. संजय बांगर ने कहा था कि, दुर्भाग्यवश रीस, को घर वापस जाना होगा क्योंकि वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

देख लीजिए दोनों खिलाड़ियो का प्रदर्शन

यहां पर हाल ही में जोड़े गए खिलाड़ियों में  साउथ अफ्रीकन के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर वेन पार्नेल की बात करें तो उन्होंने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए कुल 56 टी20, 73 वनडे और 6 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रमश: 59, 99 और 15 विकेट हासिल किए हैं. टी-20 फॉर्मेट में उनकी इकोनॉमी 8.29 की रही है, जबकि बेस्ट बॉलिंग फिगर 30 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। वहीं पर इसके अलावा वैशाक विजय कुमार की बात करें तो वह कर्नाटका के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. यह दाएं हाथ के मीडिया पेस गेंदबाज हैं. इन्होंने 14 टी20 मैचों में सिर्फ 6.92 की इकोनॉमी रेट और 16.04 की बेहतरीन औसत से 22 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट हासिल करना रहा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article