Home loan EMI Drop 2025: ग्राहकों को बड़ी राहत, अब अपना घर खरीदना हुआ और सस्ता, 4 बड़े बैंकों ने कम की EMI

Home loan EMI Drop: RBI की रेपो रेट कटौती के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB, बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने EMI घटाई है। जानें किन ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा और कितनी सस्ती हुई होम लोन दरें। Bank of Baroda, PNB, Bank of India, UCO Bank EMI RBI repo rate cut

Home loan EMI Drop 2025

Home loan EMI Drop 2025

Home loan EMI Drop 2025: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में 2025 को रेपो रेट (Repo Rate) में 0.50% की कटौती की है, जिससे यह परसेंटेज कम होकर 5.5% रह गया है। फरवरी 2025 से अब तक कुल 1% की कटौती हो चुकी है। इस कटौती का सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जिन्होंने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) आधारित लोन लिया है।

EMI में राहत

इस कटौती का फायदा केवल नए लोन लेने वालों को ही नहीं बल्कि उन लोगों को भी होगा जो पहले लोन ले चुके हैं। बैंक अब कम इंटरेस्ट रेट पर होम लोन दे रहे हैं, जिससे आपकी मंथली किस्त यानी आपकी EMI कम हो जाएगी।

Bank of Baroda ने घटाया RLLR

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने अपने RLLR को 50 बेसिस पॉइंट घटाकर 8.15% कर दिया है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, उनके होम लोन का शुरुआती इंटरेस्ट रेट 8% है। बैंक के इस कदम से कस्टमर्स को राहत मिलेगी।

PNB ने भी घटाई ब्याज दरें

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी RLLR को 8.85% से घटाकर 8.35% कर दिया है। यह नए रेट 9 जून से लागू होंगी। PNB के अनुसार, अब होम लोन का शुरुआती इंटरेस्ट रेट 7.45% और व्हीकल लोन का इंटरेस्ट रेट 7.80% हो गया है।

 यह भी पढ़ें- EPFO New Update: EPFO कर्मचारियों के लिए आखिरी मौका, 30 जून तक एक्टिवेट कर लें UAN नंबर, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान!

Bank of India का भी फैसला

बैंक ऑफ इंडिया ने भी 50 बेसिस पॉइंट की कटौती करते हुए अपनी RLLR को 8.35% कर दिया है। इससे उनके कस्टमर्स को EMI में और राहत मिलेगी।

UCO बैंक ने की MCLR में कटौती

UCO बैंक ने अपनी MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rate) में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की है, जो 10 जून से लागू होगी। इससे उन कस्टमर्स को फायदा मिलेगा जिनके लोन MCLR से जुड़े हैं।

घर खरीदना हुआ थोड़ा और सस्ता

रेपो रेट में लगातार दूसरी बार हुई कटौती और बैंकों द्वारा इंटरेस्ट रेट में कमी से अब घर खरीदना पहले से थोड़ा किफायती हो गया है। EMI में राहत के साथ यह समय घर खरीदने वालों के लिए सही मौका हो सकता है।

 यह भी पढ़ें- Gold-Silver Rate Today 9 June 2025: सोमवार को सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव भी गिरे, जानें अपने शहर में सोने का भाव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article