RBI Change Banknotes Watermark : अब भारतीय नोटों पर दिखाई देंगे टैगोर और कलाम, RBI कर रहा तैयारी!

RBI Change Banknotes Watermark : भारतीय नोटों (RBI Change Banknotes Watermark) पर अभीतक तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो ही देखी होगी। लेकिन अब जल्द ही भारतीय नोटों (Indian Note) पर दो और तस्वीरें नजर आ सकती है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक भारतीय नोटों (Indian Note) पर महात्मा गांधी के साथ रविन्द्र नाथ टैगोर और देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की फोटो लगाने की तैयारी कर रही है। आरबीआई दोनों महापुरूषों की तस्वीर भारतीय करंसी (RBI Change Banknotes Watermark) पर लगाने की योजना बना रही है।
RBI कर सकती है बड़ा बदलाव!
प्रमुख वेबसाइटों की खबरों के अनुसार वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक नोटों (Indian Note) की एक नई श्रृखंला लाने की योजना बना रहा है। इसमें रवींद्र नाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की वाटरमार्क तस्वीर देखने को मिल सकती है। इसके डिजाइंस को लेकर काम भी शुरू हो गया है। इस पर फैसला उच्च स्तरीय बैठक में लिया जाएगा। ऐसा पहली बार है जब भारतीय रिजर्व बैंक नोटों (RBI Change Banknotes Watermark) पर महात्मा गांधी के साथ अन्य लोगों की तस्वीर इस्तेमाल करने के बारे में विचार कर रहा है।
इसलिए हो रहा बदलवा
भारतीय नोटों (RBI Change Banknotes Watermark) पर कई अंकों के वाटरमार्क को शामिल करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां नोटों (Indian Note) पर अलग-अलग तरह की तस्वीरों का इस्तेमाल होता है। उदाहरण के लिए अमेरिकी डॉलर के विभिन्न मूल्यों वाले नोट में जॉर्ज वाशिंगटन, बेंजामिन फ्रैंकलिन, थॉमस जेफरसन, एंड्रयू जैक्सन और अब्राहम लिंकन समेत 19वीं सदी के राष्ट्रपतियों की फोटो है।
0 Comments