RBI Repo Rate Cut: आरबीआई ने दी खुशखबरी, रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती का किया ऐलान, सस्ते होंगे लोन!

RBI Repo Rate Cut: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर दी है। इससे लोन सस्ते हो जाएंगे।

RBI Repo Rate Cut

RBI Repo Rate Cut: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की तीन दिन तक चली बैठक के नतीजे अब सामने आ चुके हैं। इस मीटिंग में देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति और आगे की नीतियों को लेकर अहम फैसले लिए गए हैं।

रेपो रेट में 0.50% की कटौती

आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि रेपो रेट में 0.50% की कटौती की गई है। पहले जहां रेपो रेट 6.00% था, अब उसे घटाकर 5.50% कर दिया गया है।

EMI में मिल सकती है राहत

रेपो रेट घटने का मतलब है कि अब बैंकों को रिजर्व बैंक से सस्ता लोन मिलेगा। इसके चलते ये उम्मीद जताई जा रही है कि बैंक भी आम लोगों को सस्ते ब्याज पर लोन देना शुरू करेंगे। यानी होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने वालों को EMI में राहत मिल सकती है।

क्यों लिया गया ये फैसला?

आरबीआई ने कहा कि देश में महंगाई को काबू में रखने और आर्थिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया गया है। साथ ही बाजार में नकदी का संतुलन बनाए रखना भी इस फैसले का एक मकसद है।

ऐसे समझें लोन का गणित

विवरणपहलेअब (0.5% कटौती के बाद)फायदा
लोन राशि₹20 लाख₹20 लाख-
समय सीमा20 साल20 साल-
ब्याज दर8%7.5%0.5%
EMI₹16,729₹16,112₹617
कुल ब्याज₹20.14 लाख₹18.66 लाख₹1.48 लाख
कुल राशि₹40.14 लाख₹38.66 लाख₹1.48 लाख

रेपो रेट क्या होता है?

रेपो रेट वह ब्याज दर होती है, जिस पर हमारे देश का केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई (भारतीय रिज़र्व बैंक) देश के बाकी बैंकों को कुछ समय के लिए पैसा उधार देता है। जब बैंकों को आरबीआई से कम ब्याज पर पैसा मिलता है, तो वे आम लोगों को भी सस्ता कर्ज देने लगते हैं। इससे होम लोन, कार लोन जैसे कर्ज सस्ते हो जाते हैं और लोग ज्यादा लोन लेने लगते हैं। लेकिन अगर रेपो रेट बढ़ जाता है, तो लोन लेना महंगा हो जाता है।

कैसे बढ़ेगी मांग और अर्थव्यवस्था को फायदा?

हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50% की कटौती की है। इससे बैंकिंग सिस्टम में लगभग 2.50 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त पैसा आ जाएगा। इसका मतलब यह है कि अब बैंकों के पास ज्यादा पैसा होगा, जिसे वे लोन के रूप में लोगों को दे सकेंगे। इससे घर, गाड़ी और दूसरे सामानों की खरीदारी बढ़ेगी और देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी।

महंगाई पर भी असर पड़ेगा

आरबीआई के गवर्नर श्री मल्होत्रा ने कहा है कि इस फैसले से महंगाई भी थोड़ी कम होगी। वहीं, भारत की विकास दर 2025-26 में करीब 6.5% रहने की उम्मीद है, जो कि दुनिया की सबसे तेज़ बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। ऐसे में देश की आर्थिक स्थिति और मजबूत होने की संभावना है।

RBI ने रेपो रेट 6% से घटाकर 5.5% किया

  • RBI ने रेपो रेट में 0.50% कटौती की
  • RBI ने रेपो रेट 6% से घटाकर 5.5% किया
  • RBI ने ब्याज दरों में 0.50% कटौती की
  • SDF रेट 5.75% से घटाकर 5.25% किया
  • MSF रेट 6.25% से घटाकर 5.75% किया
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

LIC Yojana: बीमा सखी योजना से ट्रेनिंग लेकर बनें एजेंट, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानें आवेदन प्रक्रिया

LIC Beema Sakhi Yojana: अगर आप महिला हैं और घर बैठे कमाई का एक शानदार अवसर तलाश रही हैं, तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकती है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article