RBI ने चेक क्लियरेंस से जुड़े नियमों में किया बदलाव, घंटे भर में आएगा पैसा

RBI 4 अक्टूबर 2025 से Fast Cheque Clearance System लागू करने जा रहा है। इस नई व्यवस्था के तहत अब चेक जमा कराने पर पैसे उसी दिन खातों में पहुंचेंगे, अब पहले की तरह 1-2 दिन इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। चेक क्लियरेंस प्रक्रिया अब Continuous Cheque Clearing मोड में होगी। इस प्रणाली के तहत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जो भी चेक जमा होंगे, उनकी इमेज और डेटा तुरंत स्कैन करके क्लियरिंग हाउस को भेजा जाएगा। क्लियरिंग हाउस शाम 7 बजे तक चेक को कंफर्म करेगा। अगर बैंक समय पर जवाब नहीं देता है, तो चेक को ऑटोमैटिक क्लियर मान लिया जाएगा। आपको बता दें यह नया नियम अभी बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, और चेन्नई के क्लियरिंग ग्रिड पर लागू होगा, उसके बाद इसे देशभर में लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article