Advertisment

RBI News : RBI ने किया इस बैंक का लाइसेंस रद्द, नहीं निकाल पांएगें पैसा

RBI News : RBI ने किया इस बैंक का लाइसेंस रद्द, नहीं निकाल पांएगें पैसा RBI canceled the license of Rupee Co-Operative Bank Limited Pune vkj

author-image
deepak
RBI News : RBI ने किया इस बैंक का लाइसेंस रद्द, नहीं निकाल पांएगें पैसा

RBI News : आरबीआई ने हाल ही में एक सहकारी बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। जिसके बाद से देश में एक और को-ऑपरेटिव बैंक रद्द हो जाएगा। आरबीआई के निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर यह फैसला लिया गया है। आरबीआई ने पुणे के रूपी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। अगले सप्ताह से इस बैंक पर ताला लटक जाएगा। अगर इस बैंक में आपका खाता है तो जल्द अपनी राशि निकला लें। 22 सितंबर से इस बैंक की सेवाएं बंद हो जाएंगी।

Advertisment

क्यों रद्द हुआ लाइसेंस?

आरबीआई के अनुसार बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है जिसके तहत 22 सितंबर से बैंक की सेवाएं समाप्त हो जाएंगी। इसके बाद ग्राहक अपने पैसों नहीं निकाल पाएंगे। आरबीआई ने इस बैंक का लाइसेंस इसलिए रद्द किया है क्योंकि बैंक में पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना नहीं थी। बैंक की वित्तीय स्थिति बेहद ही खराब थी और बैंक के पास पूंजी नहीं बची थी। इसी के चलते बैंक को बंद करने के लिए इसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

क्या होगा ग्राहकों के पैसे का?

जिन ग्राहको के रुपी सहकारी बैंक लिमिटेड में पैसे जमा हैं, उन्हें पांच लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर बीमा कवर का लाभ मिलेगा। अगर जिनका पांच लाख रुपये तक का फंड रुपी सहकारी बैंक में जमा है, उसे डीआईसीजीसी की तरफ से पूरा क्लेम मिलेगा। जिन ग्राहकों का पांच लाख रुपये से अधिक जमा है, उन्हें पूरी रकम नहीं मिल सकेगी। डीआईसीजीसी केवल पांच लाख रुपये तक की रकम की भरपाई करेगा।

इसी महीने बिकने जा रहा ये बैंक!

केंन्द्र सरकार बीते कई सालों से निजीकरण पर काम कर रही है। केंन्द्र सरकार ने बीते दिनों सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में सौंप दिया था, इसके बाद सरकार अब सरकारी बैंकों का प्राइवेटाइजेशन करने जा रही है, जिसको लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच सरकार ने कई कंपनियों के से बोलियां मंगाई है। सरकार ने सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि सरकारी बैंकों का प्राइवेटाइजेशन इसी माह यानी सितंबर में हो सकती है।

Advertisment

पूरे मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारी का कहना है कि निजीकरण के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक की उम्‍मीद जताई जा रही है। यानी इन दोनों बैंकों का निजीकरण होने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

rbi news bank license cancellation bank will be closed from September 22 cancellation of bank license Co-operative bank license cancellation Co-Operative Bank Limited Pune Co-Operative Bank Limited Pune license canceled RBI Action rbi bank license cancellation rbi Co-Operative Bank Limited Pune license canceled reserve bank action rupee co-operative bank Rupee Co-operative Bank license cancellation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें