प्यारे मियां मामले में बयान दर्ज करवाने थाने पहुंचे फिल्म कलाकार रज़ा मुराद

प्यारे मियां मामले में बयान दर्ज करवाने थाने पहुंचे फिल्म कलाकार रज़ा मुराद

Raza Murad arrives to record statement in pyare miyan case

भोपाल। मशहूर फिल्म कलाकार रज़ा मुराद आज श्यामला हिल्स थाने पहुंचे। जानकारी के अनुसारी रज़ा मुराद प्यारे मियां मामले को लेकर अपना बयान दर्ज करा रहे हैं। रजा मुराद ने प्यारे मियां से संबंध पर सफाई देते हुए कहा कि मेरा प्यारे मियां की कोई सोसायटी से कोई संबंध नहीं था। मेरे सिग्नेचर पूरी तरह से फर्जी हैं, मेरी प्यारे मियां से कभी मुलाकात नहीं हुई। वही थाना प्रभारी तरुण भाटी का बयान सामने आया है। प्रभारी तरुण भाटी ने क​हा कि प्यारे मियां फर्जी सोसायटी मामले में रज़ा मुराद का नाम था इसलिए उन्हें बुलाकर उनका बयान लिया गया है। साइन को फर्जी बताया गया। रज़ा मुराद ने भी फर्जी साइन इस्तेमाल करने के मामले में शिकायत की है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password