Rawal Mal Jain Murder Case: आरोपी संदीप जैन को दी राहत, फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदला

Rawal Mal Jain Murder Case: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दुर्ग जिले की चर्चित रावल मल जैन दंपत्ति हत्याकांड में आरोपी बेटे संदीप जैन को राहत दी है।

Rawal Mal Jain Murder Case: आरोपी संदीप जैन को दी राहत, फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदला

Rawal Mal Jain Murder Case: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दुर्ग जिले की चर्चित रावल मल जैन दंपत्ति हत्याकांड में आरोपी बेटे संदीप जैन को राहत दी है।

हाईकोर्ट ने किया फैसला

हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद दुर्ग कोर्ट में दी गई फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है, साथ ही मामले में दो सह अभियुक्त शैलेंद्र और गुरु दत्ता की 5-5 साल की सजा को बदलकर उन्हें दोष मुक्त कर दिया है।

बता दें कि 1 जनवरी 2018 को दुर्ग के गंजपारा निवासी संदीप जैन ने अपने पिता रावल मल जैन और मां सुरजा बाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हत्याकांड का पूरा मामला

पुलिस ने जैन दंपत्ति की हत्या के आरोपी बेटे संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी जिसमें उसने बताया था कि उसके पिता रावल मल जैन पुरानी रूढ़ीवादी विचारधारा के थे। उनको उसके महिला मित्रों से मिलना पसंद नहीं था।

वे कई बार उसे अपनी संपत्ति से बेदखल करने की धमकी भी दे चुके थे। इससे व्यथित होकर उसने अपने पिता को मारने की साजिश रची थी। संदीप ने पिता की हत्या करने के लिए एक देसी पिस्टल और कारतूस खरीदा था।

देसी पिस्टल और कारतूस कालीबाड़ी दुर्ग निवासी भगत सिंह गुरूदत्ता और गुरूनानक नगर दुर्ग निवासी शैलेंद्र सागर ने बेचा था।

पहले फांसी की सजा सुनाई थी

इस मामले की सुनवाई करते हुए दुर्ग जिला कोर्ट ने संदीप जैन को फांसी की सजा और दोनों सह-आरोपियों को जिला न्यायालय ने 5-5 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ संदीप के वकील ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई।

याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मुख्य अभियुक्त संदीप जैन की फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है, साथ ही मामले के सह अभियुक्तों को दोषमुक्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें: 

Delhi Spicejet News: उड़ान में देरी होने पर यात्रियों ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

MP Weather Update: अलनीनो-जलवायु परिवर्तन ने बदला सर्दी का पैटर्न, IMD ने जारी किया तीन महीने का पूर्वानुमान

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने में तेजी आएगी, जानें अपना राशिफल

Aaj Ka Panchang 02 December 2023: जानिए मार्गशीर्ष (माघ) माह की पंचमी का राहूकाल, शुभकाल और गुलिक काल

India Weather Alert: भारत के इन राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट जारी, हिमाचल में जमकर बर्फबारी के हालात

rawal mal jain murder case,  rawal mal jain case, durg murder case

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article