Ravish Kumar: जहां बीते मंगलवार को NDTV के मालिक रॉय दंपति यानि प्रणय रॉय और उनकी पत्नी ने NDTV के प्रमोटर कंपनी RRPRH के निदेशक इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद रॉय दंपति की एनडीटीवी में अब हिस्सेदारी महज 32.5 फीसदी ही बची है। वहीं अब चैनल के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक और प्राइम टाइम एंकर रवीश कुमार (Ravish kumar) ने भी बुधवार अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार NDTV ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने इस मेल में लिखा है कि ‘रवीश ने NDTV से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी ने उनके इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। रविश जितना लोगों को प्रभावित करने वाले कुछ ही पत्रकार हैं। यह उनके बारे में मिलने वाली अपार प्रतिक्रिया में दिखता है, वो भीड़ जिन्हें वे अपने इर्द-गिर्द जमा करते हैं, भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मिले प्रतिष्ठित पुरस्कारों और पहचान में दिखता है; और उनकी हर दिन की रिपोर्ट में, जो उन लोगों के अधिकारों और जरूरतों को पूरा करता है जो सेवा से वंचित हैं। रवीश दशकों से NDTV का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं और उनका योगदान बहुत अधिक रहा है, हम जानते हैं कि जब वह एक नई शुरुआत कर रहे हैं, वे बेहद सफल होंगे।’
2019 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित
बता दें कि रवीश कुमार देश की बात,रवीश की रिपोर्ट और प्राइम टाइम जैसे कई कार्यक्रमों को होस्ट करते थे। कुमार को देश की आम जनता के मुद्दों पर बात करने के लिए जाना है। जब भी बात छात्रों के हित की बात होती है तब रवीश कुमार उनके साथ खड़े रहते है। यही वजह है कि छात्र उन्हें काफी पसंद करते है। अपनी शानदार पत्रकारिता के बदौलत उन्हें दो बार रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पुरस्कार के अलावा 2019 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।