Raviranjan Chhtopadhhya : बंगाल के पूर्व मंत्री रविरंजन चट्टोपाध्याय का निधन

Raviranjan Chhtopadhhya : बंगाल पूर्व मंत्री रविरंजन चट्टोपाध्याय का निधन raviranjan-chhtopadhhya-former-bengal-minister-raviranjan-chattopadhyay-passes-away

Raviranjan Chhtopadhhya : बंगाल के पूर्व मंत्री रविरंजन चट्टोपाध्याय का निधन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के Raviranjan Chhtopadhhya पूर्व मंत्री रविरंजन चट्टोपाध्याय का लंबी बीमारी के चलते मंगलवार को कोलकाता के अस्पताल में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार 82 वर्ष मंत्री अस्पताल में भर्ती थे। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री रविरंजन चट्टोपाध्याय का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। बर्द्धमान दक्षिण से दो बार विधायक रहे चट्टोपाध्याय मधुमेह और वृद्धावस्था की बीमारियों से पीड़ित थे। वह तृणमूल कांग्रेस सरकार में राज्य के तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्येागिकी विभाग के मंत्री रहे थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चट्टोपाध्याय के निधन पर शोक जताया है।

दक्षिण वर्द्धमान से दो बार विधायक रहे थे रविरंजन
वर्द्धमान दक्षिण से दो बार विधायक रहे चट्टोपाध्याय मधुमेह और वृद्धावस्था की बीमारियों से पीड़ित थे। वह तृणमूल कांग्रेस सरकार में राज्य के तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्येागिकी विभाग के मंत्री रहे थे। चट्टोपाध्याय पहले एक बंगाली प्रोफेसर थे और वर्द्धमान विश्वविद्यालय के लिए लंबे समय तक काम किया था। उसके बाद टीएमसी के लिए पूर्णकालिक राजनीति में चले गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article