Ravindra -Rivaba Jadeja: जड्डू का सिक्स बना CSK के लिए जीवनदान, विधायक पत्नी ने यूं लगाया गले

मैच के जीतने के बाद सब खिलाड़ी तो मैदान पर पहुंचे लेकिन यहां पर जीत के बाद खुशी मनाने पहुंची पत्नी रिवाबा जडेजा ने पति को गले लगा लिया है। इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है।

Ravindra -Rivaba Jadeja: जड्डू का सिक्स बना CSK के लिए जीवनदान, विधायक पत्नी ने यूं लगाया गले

अहमदाबाद। Ravindra -Rivaba Jadeja आईपीएल 2023 का खिताब जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम कर लिया है वहीं पर मैदान में गुजरात के रविंद्र जडेजा अका जड्डू के चर्चे आम हो गए है ऐसे में एक मोमेंट मैच के दौरान का सामने आ रहा है जहां पर मैच के जीतने के बाद सब खिलाड़ी तो मैदान पर पहुंचे लेकिन यहां पर जीत के बाद खुशी मनाने पहुंची पत्नी रिवाबा जडेजा ने पति को गले लगा लिया है। इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है।

जानिए कैसा रहा खेल

यहां पर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे गुजरात के रविंद्र जडेजा (15* रन, 6 गेंद) को टाइटंस के होमग्राउंड पर आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाने थे। पूरे सीजन और इस मैच में भी उम्दा गेंदबाजी कर चुके मोहित शर्मा अटैक पर थे। जड्डू ने ओवर की पांचवीं गेंद पर सीधा सिक्स जड़ा तो अगली गेंद को फाइन लेग की तरफ चौके के लिए भेजकर चेन्नई को पांचवां खिताब दिला दिया।जडेजा ने सिर्फ 10 रन नहीं बनाए बल्कि मैदान पर मौजूद चेन्नई के हजारों फैंस का दिल टूटने से भी बचा लिया।

Image

धोनी को समर्पित किया खिताब

यहां पर खिताब जीतने के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा कि, मैं गुजरात से हूं और यह एक खास अहसास है। मैं सीएसके के प्रशंसकों को बड़ी बधाई देना चाहता हूं जो हमारा सपोर्ट करने आए। मैं इस जीत को एमएस धोनी को समर्पित करना चाहता हूं। आपको बताते चले कि, गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाली रिवाबा अब एक पॉलिटिकल फिगर है। ऐसे में पहले की तरह अन्य क्रिकेटर्स की वाइफ के जैसे वह आईपीएल के दौरान टीम के साथ नहीं रहतीं। यहां पर पत्नी से इतने लंबे वक्त बाद मुलाकात को रविंद्र जडेजा ने चैंपियनशिप जीतकर और खास बना दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article