Gujarat Assembly Election : गुजरात में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। राजनैतिक दलों ने जीत का दम भरना भी शुरू कर दिया हैं। बीजेपी, कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी वोटरों को लुभाने का हर संभव प्रसास कर रही है। वैसे तो गुजरात की हर विधानसभा सीट चर्चा में रहती है। लेेकिन इस बार जामनगर की उत्तरी सीट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि यह सीट भारतीय टीम के क्रिकेट रवीन्द्र जाडेजा के लिए धर्मसंकट पैदा कर सकती है।
दरअसल, क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा जाडेजा बीजेपी नेता है वह साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी में शामिल हुई थी। तो वही जाडेजा की बहन नैना जाडेजा ने एक महीने बाद ही कांग्रेस का दामन थामा था। जाडेजा की पत्नी और बहन राजनीतिक तौर पर काफी सक्रिय रहती आई है। नैना जाडेजा जामनगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष है। ऐसे में अगर बीजेपी रिवाबा जाडेजा को ओर कांग्रेस नैना जाडेजा को जामनगर सीट से अपना-अपना प्रत्याशी बनाती है तो क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा के लिए धर्मसंकट पैदा हो सकता है? वह किसका साथ देंगे बहन का या फिर पत्नी का। हालांकि यह तो आगे देखने को मिलेगा।
रिवाबा कर रही टिकट की दावेदारी
रविन्द्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा बीजेपी से टिकट लेने की दावेदारी लंबे समय से कर रही है। जामनगर सीट से धमेंन्द्र सिंह जाडेजा बीजेपी से विधायक है। लेकिन माना जा रहा है कि इस बार धमेंन्द्र जाडेजा का टिकट इस बार कट सकता है, क्योंकि राज्यसभा सांसद परिमल नाथवाणी ने बीजेपी से अपील की है कि गुंडा छवि के लोगों को टिकट नहीं दिया जाए। हालंाकि उन्होंने धमेन्द्र जाडेजा का नाम नहीं लिया लेकिन इशाना उनकी ओर ही था। साथ ही बीते दिनों धमेंन्द्र जाडेजा के आप में जाने की भी खबरे सामने आई थीं, ऐसे में अगर बीजेपी रविन्द्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा को टिकट देती है तो धमेंन्द्र जाडेजा निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है। राजनैतिक जानकारों का माना है कि रिवाबा जाडेजा को बीजेपी टिकट दे सकती है, क्योंकि वह बीते लंबे समय से पार्टी में एक्टिव है, वह राजाकोट से ताल्लुक रखती है, उनके पिता एक बड़े उद्योगपति है।
कांग्रेस दे सकती है नैना जाडेजा को टिकट
जामनगर सीट से कांग्रेस की बात करे तो कांग्रेस पार्टी जामनगर विधानसभा सीट से रविन्द्र जाडेजा की बहन नैना जाडेजा को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है। अगर बीजेपी रिवाबा पर दांव खेलती है तो कांग्रेस नैना जाडेजा को मैदान में उतारने में देर नहीं करेगी। नैना जाडेजा कांग्रेस में काफी समय से एक्टिव है, वह एक होटल की मालिक भी है। ऐसे में अगर चुनावी मैदान में रविन्द्र जाडेजा की पत्नी और बहन उतरी तो जाडेजा के लिए संकट के बादल छा सकते है, की आखिर वह किसके लिए प्रचार करें बहन है लिए या पत्नी की लिए।
बहन के लिए प्रचार कर सकते है जाडेजा?
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज रविंन्द्र जाडेजा आज जो भी है अपनी बहन नैना जाडेजा की बदौलत है। क्येांकि 2005 में जब एक सड़क हादसे में जाडेजा की मां का निधन हो गया था तब जाडेजा ने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था। उनकी पूरी जिम्मेदाी उनकी बहन नैना ने ही उठाई थी। इसके बाद रवींद्र क्रिकेटर बने। ऐसे में माना जा सकता है कि रविन्द्र जाडेजा बहन नैना का चुनावी रण में साथ दे सकते है? हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रविन्द्र जाडेजा की पत्नी और बहन को पार्टी टिकट देती है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।