Ravi Shastri ने बताई Virat Kohli के रिटायरमेंट की असली वजह!
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बताया कि विराट कोहली ने लगातार सार्वजनिक आलोचना और टीका-टिप्पणी से मानसिक थकान की वजह से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि उन्होंने कोहली से उनके फैसले से पहले बात की थी। उनका कहना था कि कोहली का दिमाग पूरी तरह साफ था और उन्हें कोई पछतावा नहीं था। शास्त्री ने कहा, “मुझे लगा कि विराट टेस्ट क्रिकेट में अभी 2-3 साल और खेलेंगे, लेकिन जब मानसिक थकान होती है, तो शरीर भी साथ छोड़ देता है।” कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा था, “टेस्ट क्रिकेट ने मुझे जीवन के महत्वपूर्ण सबक सिखाए।” कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। शास्त्री ने बताया कि कोहली का हमेशा सुर्खियों में रहना और टीम की हर जिम्मेदारी उठाना उनके लिए मानसिक दबाव बन गया। उन्होंने कहा, “वह इतनी मेहनत करते थे कि कभी-कभी लगता था जैसे वह अकेले ही सारा मैच संभाल रहे हैं। यही वजह है कि वह बर्नआउट का शिकार हो गए।” शास्त्री के मुताबिक, कोहली ने सही समय पर सही फैसला लिया और अब वह शांति से अपने करियर के अगले चरण की तैयारी कर सकते हैं।