Twitter vs Indian Govt: रविशंकर प्रसाद का ट्विटर पर हमला, कहा-'कई मौकों के बाद भी नहीं माने नए नियम'

Twitter vs Indian Govt: रविशंकर प्रसाद का ट्विटर पर हमला, कहा-'कई मौकों के बाद भी नहीं माने नए नियम', Ravi Shankar Prasad attack on Twitter Even after many occasions the new rules are not accepted

Twitter vs Indian Govt: रविशंकर प्रसाद का ट्विटर पर हमला, कहा-'कई मौकों के बाद भी नहीं माने नए नियम'

नई दिल्ली। (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि ट्विटर मध्यस्थ नियमों का पालन करने में विफल रहा और उसने कई अवसर मिलने के बावजूद ‘‘जानबूझकर’’ इनका पालन ना करने का रास्ता चुना। नियमों का पालन ना करने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि यह ‘‘आश्चर्यजनक’’ है कि स्वयं को स्वतंत्र अभिव्यक्ति के ध्वजवाहक के रूप में पेश करने वाला ट्विटर, जब मध्यस्थ दिशानिर्देशों की बात आती है तो जानबूझकर अवज्ञा का रास्ता चुनता है।

https://twitter.com/rsprasad/status/1405043042990444548

ट्विटर को नियमों का पालन न करना भारी पड़ा

प्रसाद ने स्वेदशी सोशल मीडिया मंच ‘कू’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘‘ इस बात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या ट्विटर संरक्षण प्रावधान का हकदार है। हालांकि, इस मामले का सामान्य तथ्य यह है कि ट्विटर 26 मई से लागू हुए मध्यस्थ दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहा है।’’ संरक्षण (हार्बर) प्रावधान, एक कानून या विनियम का प्रावधान है जो निर्दिष्ट करता है कि किसी निश्चित आचरण को, दिए गए नियम का उल्लंघन करने वाला ना माना जाए। मंत्री ने इस मामले के संबंध में ट्वीट भी किया। प्रसाद ने कहा कि ट्विटर को कई अवसर दिए गए, लेकिन उसने जानबूझकर इनका पालन ना करने का रास्ता चुना।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article