Ravi Kumar Dahiya School: 'रवि दाहिया बाल विद्यालय' होगा राजकीय बाल विद्यालय का नया नाम... -

Ravi Kumar Dahiya School: ‘रवि दाहिया बाल विद्यालय’ होगा राजकीय बाल विद्यालय का नया नाम…

ravi dahiya

नई दिल्ली। ओलिंपिक में सिल्वर मेडल विजेता रवि दाहिया का मंगलवार को उनके स्कूल राजकीय बाल विद्यालय, आदर्श नगर में सम्मान किया गया। बता दें कि, अपने स्कूल लौटे रवि दहिया के अध्यापकों के लिए यह भावुक क्षण था।

इसके साथ ही पूरे कार्यक्रम में खास बात यह रही कि, दिल्ली सरकार ने तय किया है कि अब से इस सरकारी स्कूल का नाम अब ‘रवि दाहिया बाल विद्यालय’ होगा। यह जानकारी दिल्ली के के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password